झांसी। उमरे के झांसी रेल मंडल के नए सहायक वाणिज्य प्रबंधक पद का कार्यभार पवन कुमार ने बुधवार को ग्रहण कर लिया। यह पद सीमा तिवारी के झांसी स्टेशन डायरेक्टर के पद पर पदोन्नति से रिक्त हुआ था। गौरतलब है कि पवन कुमार 1999 में ग्वालियर, झांसी व उरई में वाणिज्य निरीक्षक के रूप में सेवा दे चुके हैं। वह वर्ष 2008 से 2014 तक मुख्यालय के सतर्कता निरीक्षक के पद पर कार्यरत रहे। इसके बाद मुख्यालय के वाणिज्य शाखा में दावा अनुभाग में काम किया।











