हरीनाम संकीर्तन में झूमें भक्त, जगह जगह हुआ रथयात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत
झांसी। महानगर में आज जय जगन्नाथ के जयकारो के साथ भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा निकली। जगत के नाथ ने बडे़ भाई बलभद्र व बहन सुभद्रा संग भक्तों को दर्शन दिए।भक्ति में विभोर श्रद्धालुओ ने रथयात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा और आरती वंदना कर स्वागत किया।
हर साल आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया पर भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा निकाली जाती है। आज गोला कुआं स्थित जगन्नाथ जी के मंदिर में भगवान जगन्नाथ जी की विधि विधान से पूजा की गयी। आरती नगर विधायक रवि शर्मा, महापौर बिहारी लाल आर्य, उपसभापति सुशीला दुबे, व्यापारी नेता मनमोहन गेड़ा, समाजसेवी पीयूष रावत, सभाषद मुकेश सोनी, सत्येंद्र पुरी गोस्वामी, प्रदीप नगरिया, संजय नौराही, शिवा नौराही, भूपेंद्र रायकवार आदि श्रद्धालुओं ने की। इसके पश्चात जय जगन्नाथ के जयकारे के साथ रथयात्रा शुरू हुई।
श्रद्धालुओं ने रथ को रस्सियों से पकड़ कर खींचा और पुण्य प्राप्त किया। बैंड की भक्ति धुनों और हरीनाम संकीर्तन के बीच रथयात्रा मंदिर से आरंभ होकर गंधीगर का टपरा, सराफा बाजार, मानिक चौक, रघुनाथ जी मंदिर तिराहा, मालिनो का तिराहा, बड़ा बाजार से सुभाष गंज आदि बाज़ारों में भ्रमण कर वापस मंदिर पहुंची। यहां भगवान की पूजा व आरती की गयी और महिला श्रद्धालुओ ने भजन गाए। प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राघव वर्मा, किशन नौराही, दीपक सरावगी, महेंद्र भंडारी, राकेश लाझाकार, मनोज नीखरा, मनमोहन गेडा, आलोक वर्मा, नीरज वर्मा, अमन, विनोद हयारण आदि मौजूद रहे।