पार्टी का जनाधार बढ़ाने में जुटें : जयपाल 

झांसी। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बहुजन समाज पार्टी की मंडल स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बुंदेलखंड प्रभारी लालाराम अहिरवार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हर समाज का व्यक्ति परेशान है चाहे वह किसान, मजदूर, व्यापारी या युवा वर्ग हो। यह सभी बीजेपी की नीतियों से परेशान होकर बहुजन समाज पार्टी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं। बीजेपी के रथ को अगर कोई रोक सकता है तो सिर्फ बहुजन समाज पार्टी उसके अलावा और कोई दूसरा दल नहीं।

विशिष्ट अतिथि झांसी मंडल के मुख्य मंडल प्रभारी कैलाश पाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म के नाम पर और हिंदू मुस्लिम के नाम पर वोट मांगती है। स्वास्थ्य शिक्षा चिकित्सा के नाम पर कभी वोट नहीं मांगती है ना ही महंगाई के नाम पर ना ही विकास कार्य के नाम पर। अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह अहिरवार ने कहा की बहन मायावती के दिशा निर्देशन पर हमें हर सेक्टर में बैठक करके पार्टी को मजबूत करना है और गांव चलो अभियान को फिर से शुरुआत करके पार्टी का जनाधार बढ़ाना है तभी हमें आगामी लोकसभा चुनाव में इसका लाभ मिलेगा।

विशिष्ट अतिथि झांसी मंडल के प्रभारी सुरेश चंद गौतम, मंडल जिला प्रभारी अमित वर्मा, मंडल प्रभारी अनीश रायन, चंद्र दत्त गौतम उर्फ राजू, पूर्व महापौर प्रत्याशी भगवान दास उर्फ बी डी फुले, पूर्व विधायक प्रत्याशी दशरथ सिंह राजपूत, राकेश कुशवाहा, जिला अध्यक्ष ललितपुर चंद्रभान बेसरा, जिला अध्यक्ष जालौन धीरेंद्र चौधरी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष ठाकुर विपिन सिंह ने व आभार पूर्व महानगर अध्यक्ष नफीस शानू भाई ने व्यक्त किया।

इस मौके पर जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण राजपूत, जिला सचिव छोटे लाल अहिरवार, जिला सचिव चेतराम भास्कर, विधानसभा उपाध्यक्ष तबरेज मंसूरी, विधानसभा सचिव राजू नगरा, विधानसभा महासचिव बंदना अहिरवार, विधानसभा कोषाध्यक्ष परशुराम फौजी, विधानसभा सचिव जमुनादास, पाल, विधानसभा सचिव नितिन दिक्षित, रविंद्र नगरा, पार्षद हरि शंकर उर्फ कल्लन श्रीवास, कोमल बौद्ध, दिनेश पाल, मयंक जाटव, शत्रुघ्न नंद सिया, सियाराम अहिरवार, सेक्टर अध्यक्ष महेंद्र डीएम, सेक्टर अध्यक्ष महेंद्र, विवेक वर्मा, विवेक अहिरवार, लखनलाल सविता, जीवनलाल बामसेफ, कीरत सिंह यादव, आशीष राय हंसारी, अशोक रत्नाकर, चंद्रभान भट्टा गांव, सद्दाम भट्टा गांव, पूर्व मंडल कोऑर्डिनेटर बीके गौतम आदि उपस्थित रहे।