झांसी/ग्वालियर । 19 जुलाई को “ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते” के तहत रे.सु.ब. पोस्ट ग्वालियर द्वारा रेलवे स्टेशन ग्वालियर पर गस्त के दौरान भटक रहे दो नाबालिग बच्चों को चाइल्ड लाइन ग्वालियर को सुपुर्द किया गया। बच्चों से पूछताछ कर उनके परिजनों को सौंपने की कार्रवाई की जा रही है।
इसी प्रकार रे.सु.ब. पोस्ट वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन द्वारा गाड़ी नं. 12147 के जनरल कोच में घर से नाराज होकर भागकर जा रही एक नाबालिग लड़की को झांसी स्टेशन पर उतारकर आरपीएफ पोस्ट पर लाकर परिजनों को सूचित कर चाइल्डलाइन झांसी को सुपुर्द किया गया।
“ऑपरेशन डिग्निटी” के तहत रे.सु.ब. पोस्ट खजुराहो द्वारा मानसिक रूप से विक्षिप्त एक गुमशुदा लड़की जो घर से बिना बताए निकली थी, उक्त लड़की को आरपीएफ स्टाफ द्वारा खोजकर सुरक्षित उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।