जिला सहकारी विकास संघ झाँसी -ललितपुर क्षेत्र के डायरेक्टर की मुख्यमंत्री से मुलाकात 

झांसी। जिला सहकारी विकास संघ झाँसी -ललितपुर क्षेत्र के डायरेक्टर कुंवर लाखन सिंह अस्ता ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगी को बताया कि जिला सहकारी विकास संघ झाँसी ललितपुर विगत कई वर्षो से कर्ज में है जबकी केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा सहकारिता से संबद्ध अभियान के अंतर्गत कृषकों एवं सहकारिता विकास हेतु कई योजनाएं चलाई जा रही हैं ।जिला सहकारी विकास संघ लि. झाँसी,ललितपुर के माध्यम से उक्त कार्यक्रमों को सफल बनाने में उत्तर प्रदेश सरकार से सहयोग की आवश्यकता है, जिससे खाद व बीज के लिए गोदाम का निर्माण,व्यवसाय हेतु आर्थिक वित्तीय सहायता, ग्राम प्रधान नगरीय निकाय द्वारा समिति हेतु भूमि उपलब्ध कराना,गोदामों व पुराने भवनों की मरम्मत हेतु सहायता, कार्यालय हेतु कंप्यूटर इत्यादि हेतु आर्थिक सहायता, आईसीडीपी नाबार्ड, जिला सहकारी विकास बैंक से ऋण अनुदान, जनप्रतिनिधियों के माध्यम से निर्माण कार्य में आर्थिक सहायता आदि मुहैया हो सके।मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही जिला सहकारी संघ झाँसी ललितपुर को आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे सहकारिता के माध्यम से विकास एवं जनपद झाँसी,ललितपुर के किसानों को खाद ,बीज आदि आसानी से उपलब्ध हो सके।