गोरखपुर । रेलवे ने कैण्ट यार्ड रिमाडलिंग एवं गोरखपुर कैण्ट-कुसम्ही तृतीय लाइन के कमीशनिंग हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण कई ट्रनों का मार्ग परिवर्तन किया है। इसके साथ ही कई ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट की गयी हैं। यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने दी। यात्रा से पूर्व यहां पूरी लिस्ट देख सकते हैं।

मार्ग परिवर्तन

– कटिहार से 06 से 29 अगस्त,2023 तक चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– अमृतसर से 06 से 29 अगस्त,2023 तक चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– बरौनी से 07 से 30 अगस्त,2023 तक चलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 से 30 अगस्त,2023 तक चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– दरभंगा से 07 से 30 अगस्त,2023 तक चलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-जौनपुर-शाहगंज-अयोध्या कैण्ट-बाराबंकी-ऐशबाग के रास्ते चलाई जायेगी।

– नई दिल्ली से 07 से 30 अगस्त,2023 तक चलने वाली 02570 नई दिल्ली-दरभंगा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग ऐशबाग-बाराबंकी-अयोध्या कैण्ट-शाहगंज-जौनपुर-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– दुर्ग से 09, 11, 16, 18, 23, 25 एवं 30 अगस्त,2023 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मानिकपुर-प्रयागराज जं0-प्रतापगढ़-अयोध्या-मनकापुर-गोरखपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– नौतनवा से 11, 13, 18, 20, 25 एवं 27 अगस्त,2023 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-मनकापुर-अयोध्या-प्रतापगढ़-प्रयागराज जं0-मानिकपुर के रास्ते चलाई जायेगी।

– जयनगर से 14, 16, 17, 19, 21, 23, 24, 26, 28 एवं 30 अगस्त,2023 को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-मऊ-शाहगंज-बाराबंकी-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

– अमृतसर से 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27 एवं 29 अगस्त,2023 को चलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखनऊ-बाराबंकी-शाहगंज-मऊ-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।

– भागलपुर से 10, 17 एवं 24 अगस्त,2023 को चलने वाली 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-औड़िहार-वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ के रास्ते चलाई जायेगी।

पुनर्निर्धारण

– सीवान से 07 एवं 30 अगस्त,2023 को चलने वाली 05153 सीवान-गोरखपुर डेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी सीवान से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– नकहा जंगल से 07 एवं 30 अगस्त,2023 को चलने वाली 05375 नकहा जंगल-गोण्डा डेमू अनारक्षित विशेष गाड़ी नकहा जंगल से 180 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– कामाख्या से 13 एवं 20 अगस्त,2023 को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस कामाख्या से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– रक्सौल से 08 से 30 अगस्त,2023 तक चलने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस रक्सौल से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– दरभंगा से 08 से 30 अगस्त,2023 तक चलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस दरभंगा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– काठगोदाम से 07 से 29 अगस्त,2023 तक चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस काठगोदाम से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– बरौनी से 20 अगस्त,2023 को चलने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस बरौनी से 240 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

– मुजफ्फरपुर से 20 अगस्त,2023 को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द बिहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।

शार्ट टर्मिनेशन

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25 एवं 28 अगस्त,2023 को चलने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16, 23 एवं 30 अगस्त,2023 को चलने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी।

– पुणे से 17 एवं 24 अगस्त,2023 को चलने वाली 11037 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी।

– अहमदाबाद से 23 से 27 एवं 29 अगस्त,2023 को चलने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।

– बांद्रा टर्मिनस से 28 अगस्त,2023 को चलने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी में यात्रा समाप्त करेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24, 26 एवं 28 अगस्त,2023 को चलने वाली 01027 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ में यात्रा समाप्त करेगी।

शार्ट ओरिजिनेशन-

– गोरखपुर से 08, 11, 12, 15, 18, 19, 22, 25, 26 एवं 29 अगस्त,2023 को चलने वाली 12166 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से 17.00 बजे चलाई जायेगी ।

– गोरखपुर से 18 एवं 25 अगस्त तथा 01 सितम्बर,2023 को चलने वाली 11082 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलाई जायेगी ।

– गोरखपुर से 19 एवं 26 अगस्त,2023 को चलने वाली 11038 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलाई जायेगी ।

रिमॉडलिंग कार्य के चलते रेलवे ने निरस्त की कई ट्रेनें, यात्रा से पूर्व पूरी लिस्ट

– गोरखपुर से 24 से 28 एवं 30 अगस्त,2023 को चलने वाली 19490 गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलाई जायेगी ।

– गोरखपुर से 29 अगस्त,2023 को चलने वाली 19092 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस गोरखपुर के स्थान पर भटनी से चलाई जायेगी ।

– गोरखपुर से 26, 28 एवं 30 अगस्त,2023 को चलने वाली 01028 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी गोरखपुर के स्थान पर मऊ से चलाई जायेगी ।

अपरिहार्य कारणों से 05040 गोरखपुर-नरकटियागंज अनारक्षित विशेष गाड़ी 06 एवं 07 अगस्त,2023 को निरस्त रहेगी ।