वाटर टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी के तहत होगा संचालन, मिली स्वीकृति 

झांसी। वाटर टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स योजना के तहत यूपी में बेतवा नदी पर पारीछा बांध, बरुआसागर और गढ़मऊ झील में पैराग्लाइडिंग, एयरो स्पोर्ट, वाटर स्कूटर का संचालन किया जाएगा। पर्यटन विभाग की योजना पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है।

बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा छह माह में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का देने के लिए पर्यटन विभाग ने वाटर टूरिज्म एंड एडवेंचर पॉलिसी के तहत स्पोट्र्स गतिविधियां संचालित करने की योजना बनाई थी। इस प्रस्ताव पर कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी गई है। इसके बाद ईको टूरिज्म बोर्ड ने नोडल एजेंसी नामित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यदि सब कुछ ठीक रहा तो छह माह में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों का संचालन शुरू हो जाएगा।

क्षेत्रीय पयर्टन अधिकारी कीर्ति के अनुसार वाटर टूरिज्म एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स पॉलिसी पर कैबिनेट की मुहर लगा दी है। गतिविधियों के संचालन से पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के साथ ही शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों रोजगार भी मिलेगा।