भगवान जगन्नाथ स्वामी, मां कर्मा देवी, तैलिक साहू राठौर जनजागरण रथ यात्रा में उमड़ा समाज 

झांसी। झांसी के मुक्ताकाशी मंच से भगवान जगन्नाथ स्वामी, मां कर्मा देवी और साहू राठौर जनजागृति अधिकार यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश कुमार राठौर ने करते हुए कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य समाज में सामाजिक चेतना लाना है। संगठित रहकर अपने समाज की राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाना ही एकमात्र उद्देश्य है।

इस दौरान वर्षा की फुहारों के बीच बड़ी संख्या में उपस्थित साहू समाज की सभा को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री ने कहा अपने राजनैतिक अधिकार के लिए समाज जाग गया है। रविकरण साहू ने कहा कि भारत में मध्य प्रदेश ही एक ऐसा राज्य है, जहाँ तेलघानी बोर्ड का गठन किया गया। भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और रथ यात्रा संयोजक जगदीश प्रसाद साहू ने कहा कि ये यात्रा अब प्रदेश के सभी जिलों में भ्रमण करेगी। 25 नवंबर को लखनऊ में इसका समापन होगा।

इससे पहले वर्षा रुकने के बाद मुक्ताकाशी मंच से शुरू हुई यात्रा जीवनशाह तिराहा, इलाइट, कर्माबाई चौक पहुंची। यहां राज्य मंत्री व यात्रा संयोजक जगदीश साहू आदि ने पुष्पगुच्छ अर्पित कर नमन किया। यात्रा में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं मंगल कलश लेकर चल रही थी। उनके पीछे चल रहे रथ पर राज्य मंत्री व यात्रा संयोजक सवार थे । यहां से यात्रा सीपरी बाजार, आवास विकास, खातीबाबा, नगरा, हंसारी, राजगढ़, बबीना होते हुए ललितपुर रवाना हो गई।

कार्यक्रम में भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष संजय कुमार साहू, हरभजन साहू प्रदेश अध्यक्ष, सुरेंद्र साहू, आनंद कुमार साहू, डॉ. नीता साहू, ओमप्रकाश गुप्ता, अजय पाल रमाशंकर साहू, पंकज तडस, राकेश राठौर, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के कुमार साहू, रंजीत साहू, प्रियंका रथ यात्रा सह संयोजक डॉ. बीके साहू, साहू क्लब की अध्यक्ष ममता साहू लश्करी, सुनीता साहू, जेपी साहू, मंडल संयोजक रामपाल मोदी, उज्ज्वल साहू, बाल स्वरूप साहू ठेकेदार, जिला संयोजक अभिषेक साहू, दीपक साहू, प्रेम नारायण साहू, विजय साहू आदि मौजूद रहे।