एनसीआरएमयू का 20 वां वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

झांसी। वैगन मरम्मत कारखाना झांसी ओडिटोरियम में मुख्यालय मंडल प्रयागराज द्वारा आयोजित नोर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैन्स यूनियन के 20 वां वार्षिक अधिवेशन का शुभारंभ आल इंडिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा की अध्यक्षता एवं एनसीआरएमयू के महामंत्री आर डी यादव के मुख्य आतिथ्य में किया गया।
इस दौरान केन्द्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय महामंत्री, केन्द्र के सभी पदाधिकारीगण, चारों मन्डल के मंडल अध्यक्ष व मंडल मंत्री का स्वागत व अभिनन्दन किया गया। पूरे कार्यक्रम में ओपीएस लाओ एनपीएस भगाओ का नारा बुलंद होता रहा।

महामंत्री एआईआरएफ ने अपने उद्बोधन में कहा कि पूरे विश्व में समाजिक सुरक्षा के लिए सभी सरकारी कर्मचारियों को पेंशन प्रदान की जाती है, ऐसे में जब भारत विश्व की सबसे बड़ी पांचवीं अर्थव्यवस्था है, जहां नयी पेंशन स्कीम मात्र छलावा है और देश के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले कर्मचारियों को पुरानी पेंशन का नहीं दिया जाना धोखा है। 36 लाख केन्द्रीय कर्मचारी इसके लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करते रहेंगे, एआईआरएफ का इतिहास गवाह है कि हमारे कामरेड साथियों ने वर्ष 1960, 1968 व 1974 की इतिहासिक हड़तालों को अन्जाम दिया है और अपनी हर जायज़ मांगों को लेकर ही दम लिया है और सरकार ने अगर हमारी ओपीएस की मांग को नहीं माना तो यह संगठन रेल रोको आंदोलन कर हड़ताल पर जा सकती है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
आज एनसीआरएमयू के 20 वें वार्षिक अधिवेशन में एनसीआरईएस के लगभग 100 कर्मचारियों ने एनसीआरएमयू पर अपना अडिग विश्वास जाहिर करते हुए कहा कि एनसीआरईएस हम कर्मचारी हितों में कोई कार्य नहीं कर रही, जिस कारण हम तमाम साथियों ने अपने अन्य साथियों के साथ एनसीआरएमयू की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
कामरेड शिव गोपाल मिश्रा, एआईआरएफ महामंत्री व एनसीआरएमयू अध्यक्ष, कामरेड आर डी यादव, महामंत्री एनसीआरएमयू, चारों मंडल के मंडल अध्यक्ष व मंडल मंत्री, केन्द्र के सभी पदाधिकारीगण, मुख्यालय मंडल मंत्री कामरेड सन्दीप सिन्हा, कामरेड अमर सिंह, झाँसी मन्डल मंत्री, केन्द्रीय उपाध्यक्ष कामरेड ऊषा सिंह, कामरेड मुरलीधर अय्यर, शाखा मंत्री कारखाना शाखा झाँसी, कामरेड जी एस शर्मा, कामरेड गोपाल कुमार रायकवार, ईसीसी सोसायटी डायरेक्टर, कामरेड आशीष नायक, अध्यक्ष कारखाना झाँसी, कामरेड सुनील ठाकुर, कोषाध्यक्ष कारखाना शाखा झाँसी, कामरेड अनिरुद्ध सिंह, उपाध्यक्ष कारखाना शाखा झाँसी, कामरेड संजय बनोरिया, कामरेड अभिषेक रायकवार, कामरेड पंकज पांडेय, कामरेड मनोज साहू, कामरेड संजीव परिहार, कामरेड अफाक अहमद, कामरेड बृज भूषण शाक्य, कामरेड संजीव परिहार, कामरेड जीतेन्द्र वर्मा, कामरेड जीशान, कामरेड ऋषि मोहन पांडे, कामरेड वीरेंद्र सिंह गुर्जर, कामरेड हरि शंकर यादव, कामरेड परवेज़ अहमद, कामरेड दया शंकर यादव, कामरेड चन्दन सिंह, कामरेड खेमचंद, कामरेड नवल किशोर शर्मा, कामरेड राम कुमार विश्वकर्मा, कामरेड राजाभईया, कामरेड राजेश खरे, कामरेड संजीव तोमर, कामरेड निखिल श्रीवास्तव, कामरेड मानसिंह यादव, कामरेड सरफराज अली, कामरेड जगत पाल सिंह यादव, कामरेड शशि कपूर, कामरेड रामकुमार परिहार, कामरेड अरविंद मीना, कामरेड यूसुफ खान व अन्य साथी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।