झांसी । मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा द्वारा ललितपुर-खजुराहो-महोबा रेलखंड का संरक्षा की दृष्टि से सघन निरीक्षण किया | उन्होंने सर्वप्रथम ललितपुर स्टेशन का गहन निरीक्षण किया तथा उपलब्ध यात्री सुविधाओं सहित विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके पश्चात ट्रेन सञ्चालन ऑपरेटिंग पैनल कक्ष तथा कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया | उन्होंने ललितपुर स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया |

उन्होंने टीकमगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया, जिसमें द्वितीय प्लेटफार्म का निर्माण कार्य, नए FOB के निर्माण कार्य की प्रगति, कोर्ड लाइन तथा निर्माणाधीन माल गोदाम के व्हार्फ़ को देखा और समयबद्ध रूप से पूर्ण करने को आवश्यक निर्देश दिए | इसके पश्चात उन्होंने मार्ग में आने वाले छतरपुर, खजुराहो आदि स्टेशनों का संरक्षा दृष्टि से सघन निरीक्षण किया | तत्पश्चात उन्होंने महोबा – झाँसी रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्य को विंडो ट्रेलिंग के माध्यम से देखा।

निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, मुख्य परियोजना प्रबंधक डी.पी गर्ग, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक संजय कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता अमित गोयल, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर (कर्षण) मयंक शांडिल्य, वरिष्ठ मंडल अभियंता (मध्य) कपिल गोयल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, सहायक वाणिज्य प्रबंधक  पंकज कुमार त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारीगण, पर्यवेक्षक व् कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।