झांसी। कहते जुआ इंसान को बरबाद कर देती है, जिसके चलते वह कभी-कभी इसा कदम उठा बैठता जिसके बाद उसके परिवार को खामियाजा भुगतना पड़ता है। ठीक ऐसा ही झांसी में उस समय हुआ जब जुआ हरने से परेशान एक युवक ने घर में फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।

झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बाहर उन्नाव गेट निवासी लगभग 26 वर्षीय देवेन्द्र वर्मा टैक्सी चालक था। परिजनों के मुताबिक अविवाहित देवेन्द्र तीन भाईयों में सबसे छोटा था। उसे जुआ खेलने की ऐसी लत पड़ गई कि वह उसके चंगुल से मुक्त नहीं हो पाया था। विगत दिवस उसकी भाभी ने बेटी को जन्म दिया था। जिस कारण परिवार के सदस्य झांसी मेडिकल कालेज गए थे। घर वह अकेला था। सायं चबा बीच वाला भाई घर पहुंचा तो दरवाजा खुला हुआ था। उसने जब अंदर जाकर देखा तो देवेन्द्र छत के हुक से रस्सी के सहारे फंदे पर लटक रहा था।

यह देख उसने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गये। आनन-फानन में रस्सी से उतार कर उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहल्ला में चर्चा है कि वह पिछले दिनों जुआ हारने से परेशान रह रहा था। इसी परेशानी के कारण उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।