प्रशासन से वार्ता का आश्वासन दिया

झांसी। बुंदेलखंड साउंड एसोसिएशन की गुहार जब शासन ने नहीं सुनी तो डीजे संचालक पांच सूत्रीय ज्ञापन लेकर सदर विधायक रवि शर्मा के द्वार पहुंच गए और ज्ञापन देकर चौपट हो रहे डीजे के धंधे पर ध्यानाकर्षित कराया।

महामंत्री मोनू प्रताप सिंह ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि प्रशासन द्वारा शुभ मांगलिक कार्यों में डीजे के व्यापार को बंद करने का कार्य किया जा रहा है एवं डीजे साउंड सिस्टम एवं गाड़ी सहित थानों में बंद करके सीज करके वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। अभी वर्तमान समय में शुभ मांगलिक कार्यक्रम निरंतर जारी है ऐसे में डीजे व्यापारी अपने परिवार को चलाने में असमर्थ महसूस कर रहा है और भूखमरी की नौबत आ गई है। उन्होंने विधायक से अनुरोध किया गया है कि कम से कम 1 वर्ष का समय गाड़ी बदलने के लिए दिया जाए ताकि समस्त डीजे संचालक गण अपने मानक के अनुरूप अपने डीजे को संचालित कर सकें। विधायक ने प्रशासन से वार्ता करने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन का संचालन अध्यक्ष जगमोहन बडोनिया ने मुख्य रूप से किया। इस मौके पर डीजे संचालक साहू शिवपुरी बाजार, दीपक डीजे, अन्ना डीजे, अजय डीजे, चिंटू जिया बैंड, वीरू डीजे, चंचल डीजे, हनी डीजे, आयरन डीजे, इक्का डीजे, a1 डीजे, आरएस साउंड, ओम साइन डीजे, रॉक एंड डीजे, आर डीजे, रोहित डीजे, विजय डीजे, सोहेल डीजे, अबरार खान जान बंद महिमा डीजे प्रतिक डीजे रवि डीजे राहुल डीजे महेश डीजे सेवा डीजे बाबर खान चंदन अजय प्रकाश नानू डीजे प्रदीप सिंह राठौड़ संजू डीजे संजू महावीरन आदि उपस्थित रहे।अंत में संरक्षक साहू सीपरी बागगी बालों ने आभार व्यक्त किया।