चार चोरियों का 2.25 लाख का माल बरामद 

बांदा। थाना जीआरपी बाँदा द्वारा ट्रेनों में चोरी/लूट करने वाले 4 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण, 4 मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब 02 लाख 25 हजार रुपये बरामद कर लिया।

ट्रेनो में आपराधिक घटनाओं की रोक-थाम एवं वांछित/वारन्टी/ इनामियां अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक नवेन्दु शेखर अग्निहोत्री थाना जीआरपी बाँदा के नेतृत्व में गठित जीआऱपी टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये शनिवार को रेलवे स्टेशन बाँदा से चलती ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान की लूट/चोरी करने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी के नाम वोटबाबू यादव, रूकम पाल सिंह, रहीश पाल यादव, रंजीत सिंह निवासीगण ग्राम मढा थाना फरिया जिला फिरोजाबाद उ0प्र0 बताए गए। उनके कब्जे से चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण, 04 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये। यह माल चार चोरियों का बताया गया है।

अभियुक्तगणों से पूंछने पर बताया कि चलती ट्रेनों, रेलवे स्टेशन प्लेटफार्मों पर यात्रियों के मोबाइल फोन व अन्य सामान की चोरी/लूट कर उन्हें बेच कर अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।