झांसी। जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र में उड़ेना गांव में सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में बाइक सवार युवक का शव मिला। उसकी मौत कैसे हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका। बुधवार की रात वह भाई को छोड़ने स्टेशन गया था, इसके बाद घर वापस नहीं लौटा। सुबह राहगीरों ने उसकी लाश पड़ी देखी। पास में ही उसकी बाइक पड़ी हुई थी। परिजनों ने दुर्घटना की आशंका जताई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

बड़ागांव थाना इलाके के ग्राम गोरारी निवासी रामकुमार का पुत्र प्रहलाद राजपूत (30) मजदूरी करता था। बुधवार रात को वह बाइक से चचेरे भाई उमाशंकर को झांसी के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर छाेड़ने गया था। देर रात वह स्टेशन से घर लौट रहा था, लेकिन घर पहुंचा नहीं। जबकि, रात भर परिजन उसका इंतजार करते रहे, वह मोबाइल भी नहीं लिए था, जिससे परिजनों का उससे संपर्क भी नहीं हो पाया।

छोटे भाई आकाश राजपूत ने बताया कि गुरुवार की सुबह लोग घूमने के लिए निकले तो उनको गांव से दो किलोमीटर दूर उड़ैना गांव के पास प्रहलाद की लाश नजर आई। उसकी बाइक सड़क पर पड़ी हुई थी और प्रहलाद करीब दस फीट दूर कच्चे में मृत पड़ा था। सूचना पर मौके पर पुलिस ने पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। भाई आकाश ने अंदेशा जताया कि बड़े भाई की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे आईं चोटों के कारण उनकी मौत हुई है। प्रहलाद दो भाइयों में बड़ा था। छह साल पहले उसकी शादी आरती से हुई थी। उसका चार साल का एक बेटा संस्कार है। जबकि, पत्नी आरती आठ माह की गर्भवती है। घटना के बाद से परिवार के लोगों का बुरा हाल बना हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।