– आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति बाधित करने पर सुसंगत धाराओं में होगा मुकदमा दर्ज
– वाहनों के संचालन में कोई भी समस्या पैदा करता है तो उसके विरुद्ध की जाएगी सख्त कार्रवाई
झांसी । कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने जनपद के ट्रांसपोर्टर, बस ऑपरेटर सहित आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक में बताया गया
       अफवाहों पर ध्यान ना दें,जनपद में पेट्रोल,डीजल एवं गैस की कोई भी कमी नहीं है अतः पैनिक ना हो, उन्होंने यह भी बताया कि उपभोग के अनुसार स्टॉक उपलब्ध है। उन्होंने सभी को आश्वस्त करते हुए कहा कि कहीं भी कोई समस्या नहीं होने दी जाएगी। यदि कहीं कोई अड़चन आती है तो तत्काल उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं ताकि उस समस्या का निस्तारण किया जा सके। जिलाधिकारी ने जन सामान्य के लिए बसों के संचालक को सुचारु किए जाने के लिए निर्देशित किया।
  इस अवसर पर एसपी सिटी, एडीएम एफ एंड आर, सीओ सिटी सहित इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, हिंदुस्तान पैट्रोलियम, एचपीसीएल सहित ट्रांसपोर्टर, बस ऑपरेटर, पेट्रोल पंप संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।