– विविध बिन्दुओं पर की चर्चा, पुलिस को आगन्तुकों के प्रति संवेदी बनने की ताकीद की

ललितपुर । पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र झांसी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद ललितपुर की पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक, ललितपुर एवं समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना/शाखा प्रभारियों के साथ अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्य योजना बनाकर परिक्षेत्र की कानून व्यस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी जिसमें महिला सम्बन्धी अपराधों, शीतकालीन ऋतु में घटित होने वाले अपराधों, विभिन्न संगीन अपराधों, सम्पत्ति सम्बन्धी अपराधों आदि पर अंकुश लगाने एवं आगामी निर्वाचन लोक सभा, में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। समीक्षा बैठक में प्रमुख रूप से निम्नलिखित बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी।
1- डी0आई0जी0 झांसी द्वारा (एन0डी0पी0एस0/एन0एस0ए0/गैगंस्टर/गुण्ड़ा एंव शस्त्र अधिनियम) की समीक्षा करते हुये बताया कि जनपद ललितपुर के सभी थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु जनपद प्रभारी अपने अधीनस्थों को तथा जनपद की एसओजी टीम के माध्यम से प्रभावी अंकुश लगाने की कार्यवाही की जाये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि भू-माफियाओं, अपराध माफिया, खनन माफिया एवं शराब माफियाओं से सम्बन्धित जिन अपराधियों के विरूद्ध गैगस्टर की कार्यवाही की गयी है उनकी चल/अचल सम्पत्ति को चिन्हित कर भौतिक सत्यापन कर धारा 14 (1) गैंग0अधि0 के अन्तर्गत शत-प्रतिशत जब्तीकरण की कार्यवाही की जाये।

2- डी0आई0जी0 झांसी द्वारा जनपद प्रभारी को निर्देशित किया गया कि नकबजनी, लूट आदि के अपराधों में संगठित रूप से संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध गैंग पंजीकरण की कार्यवाही करायी जाये। लूट/नकबजनी/चोरी के अपराधो के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन करायें ताकि इस प्रकार के अपराधों की पुनरावृत्ति न हो तथा जो अपराध अनावरण को शेष हों उनका अभियान चलाकर अनावरित कराते हुये संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करायें।

3- मुख्यमंत्री उ०प्र० शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई समन्वय शिकायत निवारण प्रणाली (IGRS) में प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये गये।

4- OPERATION CONVICTION के अंतर्गत जनपद में पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारियों एंव थाना प्रभारियों को पैरवी करते हुये अधिक से अधिक सजा कराना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। चिन्हित अपराधों में त्वरित गति से अभियोजन की कार्यवाही संपन्न कराकर आरोपियों को न्यूनतम समय में सजा दिलाए जाने का कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

5- डी0आई0जी0 झांसी द्वारा जनपद प्रभारी को महिला सम्बन्धी अपराधों, पाक्सो एक्ट एवं एससी/एसटी के मामलो में की गयी कार्यवाही की समीक्षा के उपरान्त अभियुक्तों के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा मिशन शक्ति एवं एंटी रोमियों टीम लगातार भ्रमण कर महिला सुरक्षा से सम्बन्धित जानकारी देने तथा चेकिंग कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।
6- गोवध/पशु कू्ररता निवारण अधिनियम के अन्तर्गत संलिप्त सभी अपराधियों के विरूद्व प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही यथा एनएसए/गैंगस्टर किये जाने के कडे निर्देश दिये गये है।
7- आगामी त्योहारों लोहडी, मकर संक्राति के दृष्टिगत जनपद प्रभारी, राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों को सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया, एंव पर्याप्त पुलिस बल को नियुक्त किये जाने के निर्देश दिये।

8- डी0आई0जी0 झांसी द्वारा जनपद प्रभारी को थानों में लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा कर अधिकाधिक गुणवत्ता युक्त निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये तथा वांछित अपराधियों, पुरूस्कार घोषित अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र टीमें बनाकर गिरफ्तारी किये जाने के कड़े निर्देश दिये गये।
9- डी0आई0जी0 झांसी द्वारा जनपद प्रभारी को यह भी निर्देशित किया गया कि जिन मामलों में अपराधियों की सम्पत्ति कुर्क की गयी है वह पुनः अपराधियों द्वारा खुर्द-बुर्द किया जाता है तो इसे गंभीरता से लेते हुये कठोर वैद्यानिक कार्यवाही के साथ-साथ गैंस्टर की कार्यवाही करायें।
10- डी0आई0जी0 झांसी द्वारा जनपद प्रभारी को निर्देशित किया गया की शीतकालीन सत्र में चोरी एवं नकबजनी की घटनाऐं घटित होने की आशंका बनी रहती है अतः पर्याप्त गस्त एवं हॉट स्पाट चिन्हित कर पिकेट की व्यवस्था के साथ ही साथ निरन्तर पैदल गस्त एवं चेकिंग अभियान जारी रखने के निर्देश दिये गये।
11- डी0आई0जी0 झांसी द्वारा जनपद प्रभारी यह भी निर्देशित किया गया कि आगामी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्रीरामलला के बालरूप के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा का बहुप्रतीक्षित समारोह होने वाला है अतः आमजनमानस से 18 से 22 जनवरी के बीच अयोध्या न जाने की अपील की जाए तथा पुलिस बल द्वारा विशेष सतर्कता तथा पेट्रोलिंग किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
12- पुलिस कर्मियों की बेहतर सेहत और बेहतर मनोदशा एवं अच्छे व्यवहार के लिए जिन थानों पर पर्याप्त जगह है वहां वॉलीबॉल कोर्ट बनाए जाएं और पुलिस में भी खेल को प्रोत्साहन किया जाए।

13- आगंतुकों के प्रति संवेदी बने पुलिस, एफआईआर में देरी ना हो, मुकदमा दर्ज होते ही तत्काल विवेचना प्रारंभ की जाए क्षेत्राधिकारी उचित पर्यवेक्षन करें।