झांसी। जिले के चिरगांव में नशे की हालत में एक युवक ने जमकर उत्पाद मचाया। इतना ही नहीं वहां खड़ी कार में आग लगा दी। जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना पहुंची फायर बिग्रेड ने कार में लगी आग को बुझाया।
यह मामला जनपद झांसी में चिरगांव थानान्तर्गत राष्ट्र कवि पब्लिक स्कूल के पास का है। जहां मिथुन कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने शराब के नशे में जम कर हंगामा मचाया। जिसे देख वहां अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले कोई कुछ समझता उसने खड़ी कार में आग लगा दी। यह देख इसकी आनन-फानन में इसकी सूचना फायर बिग्रेेड को दी गई। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग से जल रही कार को बुझाया।