– अब 1800 ग्रेड पे वाले रेलकर्मी अन्य विभागीय प्रतिस्पर्धा के पात्र होगें
झांसी (बुन्देलखण्ड)। ग्रेड पे 1800 लेवल 1 में कार्यरत रेलकर्मियों के लिये खुशी की खबर है। रेलवे बोर्ड ने उन कर्मियों के लिये एपीएआर लिखने की अनुमति प्रदान की है जो अब तक उससे वंचित थे। वे कर्मी इसके पात्र होगें साथ ही 1800 ग्रेड पे में कार्यरत रेलकर्मियों की वर्किंग रिपोर्ट प्रणाली जारी रहेगी। इससे पदोन्नति के रास्ते खुलेगें व कर्मचारी जब कभी और जहां-कहीं आवश्यक हो अन्य विभागीय चयन प्रतिस्पर्धा का पात्र होगा। इस सम्बन्ध में रेलवे बोर्ड ने सभी रेल जोन को पत्र जारी कर दिया है।
रेलवे बोर्ड से जारी 11 जनवरी के पत्रानुसार बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेल और उत्पादन इकाइयों को आदेश जारी किया है कि ग्रेड पे 1900 लेवन 1 में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिनकी पहले एपीएआर नहीं लिखी जाती थी उसे लिखने की अवधारणा शरु की गई है। इसमें इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि ग्रेड पे 1800 में कार्यरत रेलकर्मियों की वर्किग रिपोर्ट प्रणाली आवश्यकता पडऩे पर जारी रहेगी। पत्र में बताया गया है कि ग्रेड पे 1800 लेवल 1 में कार्यरत पूर्ववर्ती समूह (घ) कर्मचारियों के मामले में एपीएआर लिखने की प्रणाली शुरु की गई है। इससे ये कर्मचारी अन्य कर्मचारियों के साथ एलडीसीई योजना और विभागीय पदोन्नति के माध्यम से किसी पद विशेष को भरने और विभागीय चयनों में प्रतिस्पर्धा करने के पात्र होगें।