झांसी (बुन्देलखण्ड)। थाना सीपरी बाजार क्षेत्र अन्तर्गत आवास विकास नन्दनपुरा में मॉडल शॉप के निकट खुले में लम्बे समय से चल रहे दूध के कारोबार पर उप जिलाधिकारी सदर अनुनय झा ने खाद्य सुरक्षा विभाग को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।
इस पर 10 मिनट के अन्दर मौके पर पहुंचे अभिहित अधिकारी राजेश द्विवेदी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी आजाद कुमार ने कार्यवाही शुरु कर दी। अभिहित अधिकारी ने बताया कि जांच के लिये दूध का एक नमूना लिया गया है। उन्होंने बताया कि इस नमूने को जांच के खाद्य विश्लेषक प्रयोगशाला भेजा जायेगा। प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट आने पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। इस दौरान उन्होंने कारोबारी को दूध को उचित प्रकार से ढकने की व्यवस्था होने तक कलेक्शन पर रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि इस कारोबारी का दूध का एक नमूना पहले भी भरा गया था। जांच में दूध में फैट कम पाये जाने पर पहले भी जुर्माना किया जा चुका है।