-आत्महत्या करने आया किशोर आरपीएफ के हत्थे चढ़ा
झांसी (बुन्देलखण्ड)। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक अमित यादव हमराह सहायक उपनिरीक्षक बीके पांडे के साथ गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान प्लेटफ ार्म नंबर 2-3 पर 15 वर्षीय नाबालिक लड़की बैठी मिली। उसके पास जाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम लाड़ो (परिवर्तित नाम) निवासी गोराई थाना चरखारी जिला महोबा उत्तर प्रदेश बताया। लड़की का कहना था कि उसका भाई आसिर कर्नाटक में काम करता है। मेरे पड़ोस का एक लड़का मेरे भाई के पास कर्नाटक छोडऩे की बात कह कर उसे उसे घर से मेरे परिजनों की सहमति के यहां ले आया, किन्तु उसे यहां स्टेशन पर छोड़ कर चला गया। लड़की का कहना था कि अब उसकी समझ में नहीं आ रहा है क्या करे व कहां जाए। लड़की की हालत देख कर उसे समझा-बुझाकर पोस्ट पर लाया गया और प्रभारी निरीक्षक के आदेशानुसार रेलवे चाइल्ड लाइन टीम सदस्य रेखा आर्य, ललित कुमार को अग्रिम कार्रवाई हेतु सुपुर्द कर दिया।
इसके अलावा उक्त टीम को गश्त के दौरान प्लेटफ ॉर्म नंबर 1 दिल्ली एंड पर 16 वर्षीय एक किशोर संदिग्ध हालत में मिला। उसके पास जाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम विशाल राठौर पुत्र भूप सिंह राठौर निवासी आगरा ताज महल पुरानी चौकी आगरा बताया। उसका कहना था कि मां की डांट से क्षुब्ध होकर वह घर से भाग आया था और यहां स्टेशन पर किसी ट्रेन से कटना चाहता था। किशोर की मानसिक हालत को देख कर उसे समझा-बुझाकर पोस्ट पर लाया गया। वहां प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर किशोर को रेलवे हेल्प लाइन की सदस्या रेखा देवार, ललित कुमार को अग्रिम कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया।