झांसी(बुन्देलखण्ड)। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख रामलखन सिंह के नेतृत्व में रेल प्रशासन द्वारा संघ के कार्यकर्ताओं को उत्पीडि़त करने की परेशानियों के संबंध में केंद्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती को ज्ञापन दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों मान्यता प्राप्त संगठनों के दबाव में यूएमआरकेएस के कार्यकर्ताओं को उत्पीडऩ करने का कार्य झांसी मंडल रेल प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें मुख्यत: पीएस मिश्रा गार्ड ग्वालियर का स्थानांतरण एवं मोहम्मद इरशाद खान का पदोन्नति से नाम गायब कर देना भी शामिल है। उन्होंने बताया कि यूएमआरकेएस के द्वारा दिये गए पत्रों पर रेल प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नही की जाती है और न ही कोई जबाब दिया जाता है। इस दौरान मुख्य रूप से जिला महामंत्री बीएमएस महेश कुमार नगाइच, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, सीके चतुर्वेदी, संजीव वर्मा, मोहित रायकवार, मुकेश मौर्य, राम सिंह परिहार, अंकित श्रीवास्तव, हेमंत कुमार विश्वकर्मा, आरके शर्मा, सुनील अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, नीरज शिवहरे, नीरज प्रजापति, रोहित कुमार, मनोज प्रजापति इत्यादि लोग मौजूद रहे।