झांसी (बुन्देलखण्ड)। ग्वालियर-झांसी हाईवे पर ग्वालियर में सिरोल के नजदीक खड़े ट्रक में तेज रफतार के कारण सेना की नई सफारी कार घुस कर क्षतिग्रस्त हो गयी। शुक्रवार की शाम लगभग 4 बजे घटित इस दुर्घटना में सेना के एक जवान की मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल है।
बताया गया है कि नई दिल्ली से सेना के जवान नई सफारी कार को लेकर यूपी के बबीना सैन्य क्षेत्र जा रहे थे। सफारी इतनी तेज गति से चल रही थी कि ग्वालियर-झांसी हाईवे पर ग्वालियर में सिरोल में ऋतुराज ढाबे के नजदीक चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार वहां खड़े ट्रक में घुस कर क्षतिग्रस्त हो गयी। इस भिड़ंत से कार चला रहे सेना के एक जवान की स्टेयरिंग में फंसने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दूसरा घायल है। एक्सीडेंट के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया था। पुलिस बल ने मौके पर पहुंच का जाम को हटवाया। मृतक सेना के जवान का नाम पी अनजेहैया है जबकि गम्भीर घायल जवान का नाम योगेश है। बताया गया है कि जब यह हादसा हुआ उस समय खड़े ट्रक में कोई था ही नहीं। ट्रक को पुलिस ने पकड़ लिया है।