– हेल्पलाइन की सूचना पर तेलंगाना एक्सप्रेस में पकड़े गए
झांसी (बुन्देलखण्ड)। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत व घनेन्द सिंह को आरपीएफ हेल्पलाइन ने जानकारी दी कि तीन ब’चे जिनमें एक ने स्कूल यूनिफ ार्म पहन रखी है, घर से स्कूल पढऩे के लिये गये थे। इनमें एक ब’चा स्कूल की फ ीस 17500 रुपए लेकर गया था। तीनों ब’चे स्कूल न जाकर भाग गये हैं और उनके 12724 तेलांगना एक्सप्रेस में होने की सूचना है। बताया गया कि यह गाड़ी अभी ग्वालियर से निकल कर झांसी की ओर जा रही है। इस सूचना पर उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत द्वारा 12724 तेलांगना एक्सप्रेस में तैनात अनुरक्षण स्टाफ प्रधान आरक्षी जगदीश प्रसाद को तीनों ब’चों के सम्बंध में हेल्पलाइन से प्राप्त हुयी सूचना से अवगत कराते हुये गाड़ी मं सर्च करने हेतु कहा। इस पर अनुरक्षण स्टाफ ने चेकिंग शुरू कर दी और तीनों ब’चे 12724 तेलांगना एक्स के एस-2 कोच में गेट के पास बैठे मिले।
अनुरक्षण स्टाफ द्वारा नाम-पता पूछने पर उनमें से एक जो स्कूल यूनिफ ार्म पहने था व उसके पास स्कूल की फ ीस के 17500 रुपए थे ने अपना नाम फ ाइक अली (16 वर्ष) पुत्र महफू ज अली, तोसीब (15 वर्ष) पुत्र साबिर, साद (14 वर्ष) पुत्र फ हिमुद्धीन तीनों निवासी लोनी थाना लोनी जिला गाजियावाद उ0प्र0 बताया। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह तीनों घर से भाग कर घूमने जा रहे थे। इसके बाद ट्रेन के झांसी आने पर अनुरक्षण स्टाफ द्वारा तीनों को आरपीएफ स्टेशन पोस्ट की सुपुर्दगी में दे दिया। इसके बाद उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत द्वारा फ ाइक के पिता महफूज अली से उनके मोबाइल नम्बर पर बात कर तीनों ब’चों के सकुशल मिल जाने की जानकारी दी और उनकी बात भी कराते हुए उन्हें आरपीएफ झांसी स्टेशन पोस्ट से सुपुर्दगी में लेने को कहा। इसकी जानकारी मिलने पर निरीक्षक प्रभारी के आदेश पर तीनों को फ ाइक अली के पास मिले फीस के 17500 रुपए सहित रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी टीम सदस्य आलोक कुमार, श्वेता वर्मा की सुपुर्दगी में अग्रिम कार्रवाई हेतु सौंप दिया।