– जम कर बजे ढोल-नगाड़ा, शंख, घण्टा
झांसी (बुन्देलखण्ड)। तीन साल के भीतर बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण कराने का वायदा करने के बाद देश के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वर्तमान गृहमंत्री राजनाथ सिंह एवं भारत सरकार में मंत्री व क्षेत्रीय सांसद उमा भारती निन्द्रा में सो गयी हैं। राज्य निर्माण का वादा याद दिलाने के लिये केन्द्र सरकार रूपी 25 फु ट के कुम्भकर्ण के आगे झांसी के जिला मुख्यालय पर कचहरी चैराहे पर बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के आवाहन पर बड़ी संख्या में बुन्देली योद्वाओं ने ढोल-नगाड़ा, नगडिय़ा, मजीरा, झींगा, शंख, घण्टा, ढोलक आदि बजा कर निन्द्रा से जगाने के प्रयास का अनोखा प्रदर्शन किया। कचहरी चैराहे पर एकत्र भीड़ की नारेबाजी व प्रदर्शन के कारण जाम की स्थिति बन गई। चारों दिशाओं की ओर से आने वाली सड़कों पर छोटे बड़े वाहनों की कतार लग गई। अधिवक्ताओं को भी निकलने में कठिनाई का सामना करना पड़ा।
प्रारम्भ में बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय के नेतृत्व में महामंत्री अशोक सक्सेना, रघुराज शर्मा, वरूण अग्रवाल, हमीदा अंजुम, उत्कर्ष साहू, गिरिजा शंकर राय, मीडिया प्रभारी हनीफ खान, सी0डी0 लिटौरिया, प्रेम सपेरे, बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण सेना सुयोग्य संजय शर्मा, सुन्दर ग्वाला, प्रदीप झां, बंटी दुबे, मकूल हुसैन सिद्दीकी, विजित कपूर, शिवम गौतम, नरेश वर्मा, प्रभुदयाल कुशवाहा, दुलीचन्द्र कुशवाहा, घनश्याम गौतम, अरूण रायकवार, पीर अली खान, वी0आर0 निषाद बट्टा गुरू, विनोद वर्मा, रिजवाना गौरी, रिजवाइन राईन, मंजू वर्मा, साइदा बेगम, जाकिर कुरैशी, आशिफ आदि ने ने ढोल-नगाड़ा, नगडिय़ा, मजीरा, झींगा, शंख, घण्टा, ढोलक आदि बजाते हुये न्यायालय परिसर (कचहरी) का परिक्रमा लगाते हुये प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जनसामान्य को बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण का वादा भूलने वाली केन्द्र सरकार की कुम्भकर्णीय नींद से जगाने के लिये वाद्वय यंत्र बजाते हुये प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, उमा भारती द्वारा केन्द्र सरकार से बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण करवाने की बात को गगनभेदी नारों के माध्यम से जगाने का प्रयास किया।