– अपहरण में फरार वांछित आरपीएफ पोस्ट पर मिला
झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर, उप निरीक्षक घनेन्द्र सिंह स्टेशन के प्लेटफ ार्म नम्बर 1 पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उ0प्र0 पुलिस परीक्षार्थी राघवेन्द्र त्रिवेदी पुत्र उमेश चन्द्र निवासी कानपुर देहात ने बताया कि लगभग 16 वर्षीय लड़की संदिग्धावस्था में बड़े वाले पुल के पास बैठी है। इस सूचना पर आरपीएफ टीम उक्त स्थान पर पहुंची तो वहां एक लडकी डरी सहमी घबरायी हालत में बैठी मिली। लड़की से सहानुभूति पूर्वक पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नेहा (काल्पनिक) पुत्री रमेश सुडेले निवासी भोपाल म0प्र0 बताया और फू ट-फूटकर रोने लगी। इस पर उक्त लड़की को समझा-बुझाकर आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया। वहां पूछताछ करने पर उसने स्वीकारा कि वह घर वालों से किसी बात पर नाराज होकर भोपाल से झांसी आयी है। इस पर लड़की को सकुशल उसके घर पहुंचाने के लिए उसे रेलवे चाइल्ड लाइन झांसी टीम सदस्य आलोक कुमार, रेखा आर्य की सुपुर्दगी में दे दिया।
आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर के समक्ष पुलिस थाना कमला नगर भोपाल में तैनात सहायक उप निरीक्षक बीआर सूर्यवंशी द्वारा एक तहरीर देते हुये बताया गया कि अ0क्र0 50/19 अन्तर्गत धारा 363 आईपीसी के संदेही 17 वर्षीय जुनेन खॉ की उन्हें तलाश है। यह वांछित किशोर रेलवे परिक्षेत्र झांसी में संदिग्धावस्था में घूमते पकड़ा गया और आरपीएफ पोस्ट पर है। इसके आधार पर उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर द्वारा थाना पर संदिग्धावस्था में पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ की गयी। इस पर पकड़े गए व्यक्तियों में जुनेद खॉ पुत्र मो0 रफ ीक खॉ निवासी एच-24 वर्धमान ग्रीनपार्क कालोनी थाना अशोक गार्डन 80 फ ीट रोड भोपाल मिला। इस पर उक्त किशोर को भोपाल में दर्ज मामले की विवेचना की सहायता हेतु उप निरीक्षक राजकुमारी गुर्जर द्वारा कमला नगर पुलिस थाना से आये सहायक उप निरीक्षक बीआर सूर्यवंशी को उसके परिजनों के समक्ष सुपुर्द कर दिया।