श्री लक्ष्मीव्यायाम मंदिर में ग्रीष्म क़ालीन प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन
झांसी । श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर के जिम्नेशियम हॉल में दिनांक 5 से 18 जून तक आयोजित ग्रीष्म क़ालीन शिविर का समापन हो गया। शिविर में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 150 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण काल के दौरान नियमित प्रातः काल और सायंकाल के दोनों सत्रों में प्रशिक्षकों द्वारा अनुशासन में रहते हुये कड़े अभ्यास से विधिवत विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों को अलग अलग वर्गों में डम्बल जोड़ी, लेझिम भारतीय व्यायाम के साथ साथ जिमनास्टिक और मल्लखम्भ का प्रशिक्षण भी दिया गया, जिसका समापन पर अतिथियों एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुतीकरण किया गया |
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री प्रभात कुमार सक्सेना रहे। अध्यक्षता गिरिजा शंकर तिवारी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में दीन दयाल मिश्रा एवं नाथुलाल मट्ठा उपस्थित रहे । समारोह में बुंदेलखंड सेवा मंडल के देवीसिंह कुशवाहा, संतोष गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, जगदीश कौशल, बाबूलाल लहारिया, नारायण दास पटेरिया, ख़ुशाली कुशवाहा, राम प्रकाश अग्रवाल, के के गुप्ता, रामशंकर शर्मा, नारायण कुशवाहा, रघुवीर रावत, देवी प्रशाद दीक्षित, मंगल सिंह कुशवाहा, हरिदास, सुप्रिया खानवलकर, शुभांगी गोठनकर उपस्थित रहीं । शिविर में प्रशिक्षकों के रूप में वीरेन्द्र तिवारी, रामबाबू कुशवाहा, मनोज मिश्रा, रघुवीर रावत, अमन गौतम, मनीष, प्रमोद सिकोरिया, काजल कुशवाहा रहे ।
शिविर समापन में भारत विकास परिषद, रानी झाँसी शाखा द्वारा आज सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को दूध बिस्किट इत्यादि का वितरण किया गया । भारत विकास परिषद रानी झाँसी शाखा के सचिव विनय कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष राजीव जैन, प्रकल्प प्रभारी जितेन्द्र जैन, आशुतोष मोदी, मनीष अग्रवाल, जुगल अग्रवाल, अमित अग्रवाल, चंद्रकांत गोयल, विवेक सोनी, दीपक वार्ष्णेय , विवेक सोनी, प्रीति अग्रवाल, पूनम साहू, नीलम सोनी, मुख्य शिक्षक प्रमोद कुमार सिकोरिया रहे ।
व्यायाम प्रदर्शन के उपरांत संस्था परिसर में स्थापित महारानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा के समक्ष 500 दीपक प्रज्वलित कर झाँसी की महारानी लक्ष्मीबाई को श्रद्धांजलि दी गई । कार्यक्रम का संचालन अरविन्द कुमार ओझा ने किया । अंत में आभार संस्था के महामंत्री श्री गजानन खानवलकर ने व्यक्त किया ।