– जीआरपी का बरुआसागर बस स्टैण्ड पर छापे से सनसनी
झांसी। जीआरपी झांसी टीम द्वारा जनपद के कस्बा बरूआसागर बस स्टैंड के निकट एक दुकान पर छापा मारा। इस कार्यवाही में टीम द्वारा दुकानदार को मय सन्दिग्ध बेग के साथ हिरासत में ले लिया। इस पर कस्बे में सनसनी मच गयी और हर किसी के चहरे पर आश्चर्य तैरने लगा।
बताया गया है कि बरूआसागर थाना क्षेत्र के मुख्य राजमार्ग पर स्थित बस स्टैंड के निकट कस्बे के ही एक व्यक्ति की चाय-नाश्ता की दुकान है। आज दोपहर अचानक झांसी जीआरपी की टीम द्वारा उक्त दुकान पर बैठे युवक को दबोच कर एक संदिग्ध बैग बरामद कर लिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता जीआरपी टीम आरोपी को बैग सहित कार में सवार कर ले गयी। अचानक हुई इस कार्यवाही के बारे में जब थाना पुलिस से पूछताछ की गयी तो उन्होंने अनभिज्ञता व्यक्त करते हुए जानकारी होने से इनकार कर दिया। इधर, इस मामले में जीआरपी थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक विनय साहू ने बताया कि लगातार रेलवे ट्रेन में हो रही चोरी की घटनाओं के मद्दे नजर अपराधियों की धरपकड़ हेतु गठित टीम ने एक चोर को दबोचा था। इस चोर की निशानदेही पर बरूआसागर बस स्टैण्ड पर छापा मार कर दुकानदार को मय संदिग्ध बैग के पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। बरामद बैग में चोरी का माल है। उन्होंने बताया कि इस प्रकरण में निष्पक्षता से कार्यवाही की जाएगी। इधर, पकड़े गए युवक के परिजनों का कहना है कि उनका बेटा पूरी तरह निर्दोष है, उसके पास कोई व्यक्ति बैग रख कर बाद में ले जाने की बात कह कर चला गया था। मामला जो भी झांसी जीआरपी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।