2.83 लाख का माल बरामद, लूट सहित 5 मामलों का खुलासा

मानिकपुर/झांसी। थाना जीआरपी मानिकपुर टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी/लूट करने वाला ऐसे 01 शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया जिससे एक लूट सहित 5 मामलों का खुलासा हुआ। बदमाश के कब्जे से सोने व चाँदी के आभूषण वजन करीब 212.42 ग्राम, 01 अदद सैमसंग मोबाइल फोन अनुमानित कीमत करीब 2 लाख 83 हजार रुपये बरामद कर लिए ।

पुलिस अधीक्षक रेलवे, झांसी विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में ट्रेनों में आपराधिक घटनाओं की रोक-थाम एवं वांछित/वारन्टी/ इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झांसी नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना जीआरपी मानिकपुर के नेतृत्व में गठित जीआऱपी मानिकपुर टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये 29 अप्रैल को रेलवे स्टेशन टिकरिया से चलती ट्रेनों में यात्रियों के कीमती सामान की चोरी/लूट करने वाला 01 शातिर अभियुक्त विनोद यादव निवासी डभौरा पुरवा थाना डभौरा जिला रीवा को गिरफ्तार किया गया । जिसके कब्जे सोने/चाँदी के आभूषण,वजन करीब 212.42 ग्राम, 01 अदद सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किया गया ।

पकड़े गए बदमाश की लूट सहित 5 मामलों में संलिप्तता उजागर हुई। यह सभी मामले जीआरपी थाना मानिकपुर में दर्ज हैं। अभियुक्त पर उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश में 21 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. प्रभारी निरी0 दिलीप कुमार मिश्रा थाना जीआरपी मानिकपुर
2. उ0नि0 अतुल गौतम थाना जीआरपी मानिकपुर
3. हे0का0 धनन्जय त्रिपाठी थाना जीआरपी मानिकपुर
4. हे0का0 गौरव सिंह थाना जीआरपी मानिकपुर
5. हे0का0 मो0 शफीक थाना जीआरपी मानिकपुर
6. हे0कां0 इमरान खान थाना जीआरपी मानिकपुर