झांसी। जिले के कटेरा थाना क्षेत्र में पिकअप गाड़ी और बाइक की टक्कर में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
जनपद झांसी में कटेरा थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर से लदी पिकअप जा रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों की पिकअप गाड़ी से टक्कर हो गई। हाइसे की जानकारी होते ही पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरा घायल हो गया। मृतक का नाम अनुज समाधिया पुत्र राजाराम निवासी ग्राम घाघरी थाना उल्दन बताया गया है।
एक्सीटेट इतना भीषण था कि पिकअप गाड़ी हादसे के बाद पलटते हुए खाई में गिर गया। जिसे जेसीबी मशीन से सीधा कराया गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।