वाणिज्य विभाग द्वारा गैर किराया राजस्व के माध्यम से आय अर्जन में नई पहल

झांसी। उमरे का झांसी मंडल वाणिज्य विभाग यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के साथ-साथ राजस्व अर्जन में निरंतर अग्रणी व प्रयासरत है | मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के नेतृत्व में मंडल द्वारा अपने परंपरागत आय स्रोतों के साथ-साथ नई पहल के क्रम में अपरम्परागत आय स्रोतों के माध्यम से आय अर्जन हेतु एक नई पहल की है |

मंडल द्वारा ई-ऑक्शन के माध्यम से उत्तर मध्य रेल का पहला ऐसा कमाने वाला कॉन्ट्रैक्ट अवार्ड किया गया है, जो की एक कहावत “आम के आम, और गुठलियों के दाम” को चरितार्थ करता है | उक्त ठेके के माध्यम से मंडल के 6 स्टेशन (बिजौली, चिरगाँव, गढ़मऊ, सिंघपुर डूमरा, मटोन्ध तथा गोहद रोड) पर आने वाले कोयला रैक (BOXN /BOXNHL) वैगन में अनलोडिंग के बाद बचा हुआ कोयला, क्लिंकर, सीमेंट तथा जिप्सम अन्य पदार्थ की सफाई की जाएगी और उस सफाई को करने के लिए ठेकेदार द्वारा मंडल को प्रतिवर्ष 33 लाख 51 हज़ार से अधिक राजस्व प्रदान किया जायेगा, जो की पूरे ठेका अवधि कुल तीन साल में रु. 1 करोड़ 50 हज़ार होगा |
उक्त योजना से रेलवे का इन वैगनों में सफाई हेतु आने वाला व्यय की बचत होगी, रेलवे से माल लदान व सप्लाई में समय बचेगा और नया लोड होने वाला सामान साफ़ सुथरा होगा | एक पदार्थ या एक खनिज के अलावा, यह वैगन दूसरे पदार्थों के प्रयोग में भी आ सकेंगे | रेलवे ट्रेक की सफाई रखने में भी यह नया ठेका कारगर साबित होगा, क्योंकि वैगन की सफाई के बाद सीमेंट, कोयला आदि के अवशेष पदार्थ ट्रेक पर नहीं झडेंगे | इस तरह बिना किसी लागत के मंडल को प्रतिवर्ष 33 लाख 51 हजार रूपए का राजस्व प्राप्त होगा |