– कई स्थलों का किया निरीक्षण
झांसी। बुन्देलखण्ड के जनपद झांसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी हैं। बताया गया है कि भ्रमण के दौरान विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण के साथ आमसभा प्रस्तावित है। इसके तहत विधायक सदर रवि शर्मा सहित मण्डलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव, डीआईजी एसएस बघेल, जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी, एसएसपी डा. ओपी सिंह, एसपीआरए राहुल मिठास, एसपी नगर प्रकाश द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तावित दौरे को लेकर विभिन्न स्थलों को देखा व पार्किंग स्थल के साथ अन्य सुविधाओं के विषयक जानकारी प्राप्त की।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम हेतु राजकीय इण्टर कालेज मैदान के विकल्प हेतु कानपुर बाईपास के समीप सभास्थल हेतु भूमि को देखा गया। राजकीय पॉलीटेक्निक ग्राउण्ड का भी निरीक्षण किया जो सभा हेतु उपयुक्त नहीं पाया गया। बताया गया कि आमसभा में संभावित दो लाख लोगों के आने की संभावना है। इसलिये ऐसे स्थल का चयन किया जाना है जहां आवागमन बाधित न हो, पार्किंंग का उपयुक्त स्थान न हो साथ ही आने वालों के लिये भी असुविधा न हो। इसके तहत अधिकारियों द्वारा भोजला मण्डी का निरीक्षण किया गया। प्रधानमंत्री की आमसभा को लेकर अन्य बिन्दुओं को भी देखा गया। जिलाधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने बताया कि शासन स्तर पर प्रधानमंत्री द्वारा योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण के साथ आमसभा करने के संकेत प्राप्त हुये है। इसी दृष्टिगत तैयारियां की जा रही है। आगमन की तिथि मिलते ही स्थल चयन कर लिया जायेगा। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता पीके गुप्ता सहित अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग आदि उपस्थित रहे।