चुनाव ड्यूटी हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मी गण नियुक्त कर लिये जाये : प्याल 

झांसी । उ० प्र० सफाई मजदूर संघ, जिला झांसी ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देकर बताया कि सम्पूर्ण देश सहित झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र झांसी में भी चुनाव प्रक्रिया आदर्श आचार संहिता और सम्बंधित व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है। इस दौरान सफाई कर्मियों के प्रति प्रशासन ने पूर्णतः उपेक्षा एवं अमानवीय भावना को प्रस्तुत कर सफाई कर्मियों के मन मस्तिष्क में पीड़ा दायक स्थिति बना दी है।

गत दिवस नवीन मंडी स्थल, भोजला (नाला जी उन्नाव रोड) में उयूटी पर लगाये गये सफाई कर्मी बंधुओं ने अवगत कराया कि भोजला मंडी क्षेत्र में सफाई कार्य हेतु सेवारत बंधुओं को उचित पेय जल, पानी स्वल्पाहार आदि व्यवस्थाओं में घोर लापरवाही की जा रही है। सफाई कर्मियों द्वारा अवयस्थाओं के बताये जाने पर संघ के जिलाध्यक्ष पद निर्वाहन दायित्व के नाते मैंने स्वंय भोजला मंडी क्षेत्र के सफाई कर्मी गणों हेतु पेयजल के लिये एक टेंकर खड़ी करा दिया गया है।

ज्ञापन के माध्यम से इस संबंध में शीघ्र सुधारात्मक कदम उठाने एवं जनहित व कार्यहित में सभी कर्केमचारियों के प्रति सम्मान जनक समान व्यवहार प्रयोग में लाया जाने पर बल दिया गया। संघ ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम प्रशासन से मांग करता है कि चुनाव की दृष्टि से आवश्यक है कि कुछ सफाई कर्मियों को आउटसोर्सिंग पर अतिरिक्त व्यवस्था हेतु लगाये जाये जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो। अभी वर्तमान में नालों में लगे सफाई कर्मियों में से ही कर्मीगण निकाल कर चुनाव कार्य में लगा लिये गये है, इसके साथ ही नगर निगम झांसी में नाला गैंगो की उचित व्यवस्था नहीं बनाई गई है। कुछ समय बाद ही बरसात होगी तय नाली में सफाई व्यवस्था के अभाव में नाली का गंदा पानी आबादी क्षेत्रों में फैलने से बदबू तथा संक्रामक बीमारियों के खतरे की संभावना बन जायेगी। संघ की मांग है कि समय पूर्व नाला गैंग की व्यवस्था की जाये एवं चुनाव ड्यूटी हेतु अतिरिक्त सफाई कर्मी गण नियुक्त कर लिये जाये।