झांसी। एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण सी ए टी सी १८६ के सातवें दिन तक की गतिविधियों में कैडेट को फायरिंग, वालीबाल एवं वाद विवाद प्रतियोगिता, सैन्य हथियारों के बारे में प्रशिक्षण, ट्रैफिक कंट्रोल, हेल्थ एंड हाइजीन, डेंटल आदि पर व्याख्यान दिए गए ! कैंप में भाग ले रहे 400 कैडेट्स को तीन कंपनियों में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक कंपनी को दो प्लाटून में बांटा गया है ! कैडेट्स को स्क्वाड पोस्ट पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है !
उक्त शिविर में 56 यूपी बटालियन एनसीसी के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल संजय मिश्रा, शिविर के सूबेदार मेजर जयप्रकाश, कैंप एडजुटेंट मेजर पंकज शर्मा, लेफ्टिनेंट विशाल यादव, लेफ्टिनेंट संजीव शुक्ला, चीफ अफसर सत्येंद्र चतुर्वेदी, सेकंड अफसर मोइन अख्तर, थर्ड अफसर मयूर गर्ग, सुबेदार नेत्रपाल सिंह, सूबेदार नेत्र बहादुर थापा, नायब सूबेदार मोहम्मद इशाक, नायब सूबेदार इंद्रदेव सहित कार्यालय के वरिष्ठ सहायक अरविंद विश्वकर्मा, आनंद सिरोठिया एवं श्री चंद्र आदि उपस्थित रहे !













