झांसी। सदर तहसील के सामने स्थित श्रीराम भक्त हनुमान व मां काली मंदिर का आज पुननिर्माण विधि विधान पूर्वक अजय विभाग प्रचारक आरएसएस, यशपाल महानगर प्रचारक आरएसएस, रवि शर्मा सदर विधायक, अंचल अरजरिया महामंत्री विश्व हिंदू परिषद द्वारा ईंट लगा कर जयकारों के बीच किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में विहिप व बजरंग द आदि हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि 20 नवंबर 2018 को नगर निगम की टीम द्वारा नगर आयुक्त प्रताप सिंह भदोरिया व अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्ता के निर्देश पर क्षतिग्रस्त किया गया था तथा इस जमीन को ब्रह्मकुमारी आश्रम को अलोट करना बताया गया था। जब मंदिर को तोडऩे का कार्य किया जा रहा था तो विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल आदि हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध करने पर उन पर प्राणघातक हमला नगर आयुक्त, अपर नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा किया था। इस प्रकरण में हिन्दू संगठनों के लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी। इसके बाद हिन्दू संगठनों के आक्रोश को देखते हुए पूरे मामले की जांच हेतु 3 सदस्य जांच कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी को 7 दिन में अपनी रिपोर्ट देनी थी। अथक प्रयास के बाद रिपोर्ट जिलाधिकारी तक पहुंची। इस रिपोर्ट में माना गया ब्रह्माकुमारी आश्रम को नगर निगम द्वारा गलत तरीके से उक्त जमीन का एलॉटमेंट किया गया था। जांच रिपोर्ट के बाद इस मंदिर का पुनर्निर्माण करवाने का निर्णय लिया गया था। आज मन्दिर पुननिर्माण की प्रक्रिया शुरू होने पर सभी ने राहत की सांस ली।