Oplus_131072

झांसी। जिले के रामनगर पुल से बेतवा नदी में छलांग लगा कर 22 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। छात्र ने किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस छात्र के मोबाइल फोन से कारणों का पता लगा रही है।

दरअसल, गरौठा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटेल नगर निवासी 22 वर्षीय संगीत शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा सायं परीक्षा देकर लौट रहा था। रास्ते में रामनगर पुल पर उसने अपना मोबाइल फोन रखा और पुल से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। यह देख कर वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई।

घटनाक्रम की सूचना मिलने पर चिरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से छात्र का शव निकलवा कर जांच पड़ताल की। मृतक की शिनाख्त पटेल नगर निवासी 22 वर्षीय संगीत शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने पुल पर से छात्र का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया। छात्र ने किन परिस्थितियों में आत्महत्या की स्पष्ट नहीं है। पुलिस मोबाइल को खंगाल रही है। मोबाइल फोन से आत्महत्या के कारण का खुलासा होने की संभावना है।