झांसी। 9 व 10 फरवरी को Óभारतीय रेलवे मजदूर संघÓ के 16 वें त्रिवार्षिक अधिवेशन में भाग लेने हेतु उत्तम मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री आई0 पी0 एस0 चौहान के नेतृत्व में झांसी मण्डल से आरके शर्मा अध्यक्ष परिचालन शाखा, संयोजक मंडल के मंडल कार्यकारी अध्यक्ष हरिबल्लभ दीक्षित, इलाहाबाद मंडल के मंडल मंत्री राजाराम मीणा के साथ तीनों मंडल के प्रतिनिधि रतलाम अधिवेशन में शामिल हुए। अधिवेशन में रेल मंत्री पियूष गोयल के प्रतिनिधि समाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री थावर चंद्र गहलोत व स्थानीय रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप के साथ Óन्यू पेंशन स्कीम रद्द करने, रनिंग कर्मचारियों के अविलंब किलोमीटर भत्ते लागू करने, बोनस की सीलिंग बढ़ाने तथा रेल को भष्ट्राचार मुक्त करने जैसे अन्य मुद्दों से संबंधित पर चर्चा हुई एवं रेल मंत्री के नाम से ज्ञापन दिया गया। समाजिक एवं न्याय अधिकारिता मंत्री भारत सरकार थावरचंद्र गहलोत ने कहा में भी युवा कार्यकर्ता के रूप में भारतीय मजदूर संघ से कई दशकों तक जुड़ा रहा और अभी भी मैं अपने को कार्यकर्ता मानता हूँ। उन्होंने आश्वस्त किया कि समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्रतिनिधि मण्डल ने पूर्व मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश सरकार शिवराज सिंह चौहान से भी भेंट की और समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में आरके शर्मा के साथ सीके चतुर्वेदी, अंकित श्रीवास्तव, संजीव, हेमन्त विश्वकर्मा, एसके शर्मा, एसके अवस्थी, सुनील अग्रवाल उपस्थित रहे।