• विश्व संवाद केन्द्र द्वारा पत्रकार व छायाकार सम्मानित
    झांसी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विश्व संवाद केन्द्र के तत्वाधान में नारद जयंती समारोह व्यवसायी विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें प्रमुख वक्ता सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री (दिल्ली) राकेश जैन ने पत्रकारिता के क्षेत्र में महर्षि नारद मुनि के सम्बंध में कई संस्मरण सुनाते हुये कहा कि आज के युग में पत्रकारों पर देश के प्रति महत्वपूर्ण जिम्मेवारी है। समाज में चौथे स्तम्भ के रुप में मीडिया द्वारा अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन भी किया जा रहा है। प्राचीन काल से अब तक समाचारों के प्रचार-प्रसार के तौर-तरीकों पर विस्तार से विचार व्यक्त करते हुये उन्होने कहा कि मोबाईल एक क्रांति के रुप में कार्य कर रहा है। पत्रकारों से कलम के माध्यम से समाज को जागृत करने की अपील की। मोबाईल को आधुनिक युग का नारद मुनि बताते हुये कहा कि मोबाईल ने दुनिया बहुत छोटी कर दी है। उन्होने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की स्थापना, उद्देश्यों की भी जानकारी दी।
    समारोह में सह विभाग संचालक शिव कुमार भार्गव, महानगर कार्यवाहक/कानपुर प्रांत अनिल श्रीवास्तव, झांसी महानगर संचालक सतीश शरण, समन्वयक कुलदीप, नव निर्वाचित सांसद अनुराग शर्मा, सदर विधायक रवि शर्मा आदि की उपस्थिति में वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार साहू, सुधीर त्रिपाठी, रिपूसूदन नामदेव, चन्द्रकांत यादव, महेश पटैरिया, राजेश चौरसिया, मुकेश साहू, विष्णु दुबे, अमित सोनी, मुकेश वर्मा, रोहित झा, छायाकार प्रदीप, रानू साहू आदि मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया।