• तत्काल सुरक्षा उपायों से बड़ी घटना टली
    झांसी। झांसी-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एट थाना क्षेत्र में दोपहर इण्डियन ऑयल का गैस टैंकर लारी नम्बर यूपी १७ बी ९०७८ अचानक सामने आए बाइक चालक को बचाने के प्रयास में संतुलन बिगडऩे के कारण पलट गया। टैंकर लारी के पलटते ही उसमें से गैस का रिसाव शुरू होने से वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान कम्पनी के नागरिक सुरक्षा कोर के स्टाफ आफीसर, चीफ वार्डेन जो अपनी कम्पनी के कार्य करके उरई से झांसी लौट रहे थे ने बिना देरी किये रूककर जान-माल की परवाह न करते हुये गैस के रिसाव को गीला तौलिया एवं फर्श से ढक दिया। इसके साथ ही तौलिया व फर्श पर लगातार पानी डालते रहे तथा वाहनों को उठवा दिया एवं घटना की सूचना पुलिस एवं फायर बिग्रेड को दी।
    सूचना मिलने पर एट के थाना प्रभारी निरीक्षक उमेशचन्द्र त्रिपाठी मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं दोनों ओर का यातायात रूकवाया एवं फायर ब्रिगेड ने पानी की बौछार कर दी। बाद में इंडियन ऑयल की तकनीकी टीम मौके पर पहुंची एवं क्रेन के द्वारा टैंकर को सीधा कर लीकेज बंद कर दिया। इस पर सभी ने राहत की सांस ली क्योंकि यदि समय रहते सुरक्षा बंदोबस्त नहीं किए जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था।