Oplus_0

एक को निकाला, दूसरे की तलाश, परिजन सड़क बंद कर बैठे

झांसी। जिले के नवाबाद थाना क्षेत्र के मढिया महादेव मंदिर के पीछे बने कुआ में नहाने के लिए कूदे दो किशोर डूब गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ओर फायर बिग्रेड ने दोनों को बाहर निकालने का प्रयास किया । काफी मशक्कत के बाद एक किशोर को बाहर निकाल लिया और उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे की कुआ में तलाश की जा रही। लापता किशोर के परिजनों ने कचहरी से गोविंद चौराहा जाने वाले मार्ग को बंद कर सड़क पर बैठ गए है।

शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के छनियापुरा मोहल्ला निवासी किशोर आसिफ और कामरान अपने साथियों के साथ झोकन बाग मढिया महादेव मंदिर के पीछे बने कुआ में नहाने गए थे। दोनो ने कुआ में छलांग लगाई और गहरे पानी में डूबने लगे। इस गए दोनो ने शोर मचाया। जिस पर उनके साथियों ने आस पास के लोगों को सूचना देकर कुआ में फंसे दोनो किशोरों को बाहर निकालने की गुहार लगाई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड ने गोताखोरों को मौके पर बुलाकर दोनो को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। पुलिस ने दोनों किशोरों की तलाश शुरू कर दी।

तलाश में आसिफ को बाहर निकाला गया। उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अस्पताल भिजवाया जहां उसकी मौत हो गई। वही पुलिस की टीम फायर बिग्रेड के गोताखोर कामरान की कुआ के पानी में तलाश कर रहे है। काफी मशक्कत के बाद भी उसका सुराग नहीं लग सका। अब पुलिस की टीमें कुआ का पानी खाली कराने का प्रयास कर रही है। इधर कुआ में लापता किशोर के परिजनों ने गोविंद चौराहा से कचहरी चौराहा जाने वाले मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है। उन्होंने कामरान को जल्द कुआ से बाहर निकालने की मांग की है।