– उप विजेता इंजीनियरिंग की टीम रही
झांसी। मंडल खेलकूद संघ उम रेलवे झांसी के तत्वावधान में आयोजित डीआरएम ट्रॉफ ी के अंतर्गत आज फाइनल मैच खेला गया। आज का मैच वरिष्ठ मंडल इंजिनियर एवं वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनीयरिंग (सी एंड डब्लू) विभाग की टीम के मध्य खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग की टीम द्वारा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खोकर 124 रन का लक्ष्य रखा गया। इसमें शिवाकांत मिश्र ने 32 एवं जीतेन्द्र ने 29 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी करते हुए सीएंडडब्लू के गेंदबाज प्रदीप यादव ने 04 ओवरों में 22 रन देकर 04 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुये वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजिनीयरिंग (सी एंड डब्लू) विभाग की टीम ने 15.4 ओवर में 03 विकेट खोकर 125 रन बनाकर फ ाइनल मैच जीत हासिल की जिसमें दीपक सिंदे ने 47 रन, राजेश ने 26 रन एवं मो ओवेश ने 24 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इंजीनियरिंग टीम के गेंदबाज जीतेन्द्र शिवाकांत व धीरेन्द्र ने एक-एक विकेट हासिल किया।
फ ाइनल मैच के अवसर पर मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक अशोक कुमार मिश्र ने विजेता कैरिज एंड वैगन (सी एंड डब्लू) की टीम को पुरुस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि अपर मंडल रेल प्रबंधक संजय सिंह नेगी ने उप विजेता इंजीनियरिंग विभाग की टीम को पुरुस्कृत किया। विशिष्ट अतिथि मुख्य कारखाना प्रबंधक आरडी मौर्या ने फ ाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच सी एंड डब्लू के गेंदबाज प्रदीप यादव को पुरुस्कृत किया। पूरी प्रतियोगिता के लिया सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरुस्कार कैरिज एंड वैगन (सी एंड डब्लू) की टीम को दिया गया जिन्होंने 06 मैचों में 14 विकेट हासिल किये। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार इंजीनियरिंग के शिवकांत मिश्र को दिया गया जिसने 06 मैचों में 239 रनों का योगदान दिया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट इंजीनियरिंग के जीतेन्द्र को दिया गया जिन्होंने 06 मैचों में 16 विकेट के साथ-साथ बल्लेबाजी करते हुए 120 रनों का योगदान दिया। प्रतियोगिता में सर्वाधिक व्यक्तिगत 01 पारी में रन बनाने का पुरस्कार विद्युत लोको शेड के अश्वनी को दिया गया। टूर्नामेंट में हैट्रिक लेने वाले सी एंड डब्लू के संजय वर्मा एवं वाणि’य विभाग की टीम के आशीष को दिया गया। फ ाइनल का मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरूस्कार इंजीनियरिंग विभाग के शिवाकांत को मंडल सचिव एनसीआरईएस वीजी गौतम ने दिया। प्रतियोगिता के मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी का पुरूस्कार सी एंड डब्लू राजेश को मंडल अध्यक्ष एनसीआरईएस राम कुमार सिंह ने दिया।
इस अवसर पर वीके तिवारी वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक व मंडल खेलकूद अधिकारी, अजय सिंह वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (मध्य), केके तलरेजा वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (समन्वय), भुवनेश सिंह वरिष्ठ मंडल इंजिनीयर (पूर्व), भानु प्रताप सिंह भदौरिया वरि मंडल यांत्रिक अभियंता, निर्मोद कुमार वरि मंडल सिग्नल एवं दूर संचार इंजीनियर, वरि मंडल कार्मिक अधिकारी मुदित चंद्रा व उल्लास कुमार सहित अन्य अधिकारी, पर्यवेक्षक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे। फ ाइनल मैच के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक ने विजेता टीम को 10000 रुपए एवं उपविजेता को 5000 रुपए तथा टूर्नामेंट के आयोजकों को 20000 रुपए का कैश पुरूस्कार देने की घोषणा की। संचालन आफाक अहमद ने एवं आभार मंडल खेलकूद अधिकारी विष्णु तिवारी ने व्यक्त किया।