झांसी। वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक के अधीन झांसी मण्डल नियंत्रक कार्यालय में कार्यरत गाड़ी लिपिकों ने मानसिक शोषण से परेशान होकर ज्ञापन के माध्यम से अपनी व्यथा वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक को ज्ञापन देकर सुनायी। उन्होंने आरोप लगाया कि विभाग में उनका मानसिक शोषण किया जाना एक आदत सी बन गयी है। उन्होंने बताया कि उन सभी ट्रेन लिपिक व सहयागी कार्यरत कर्मचारियों को साप्ताहिक अवकाश व अन्य अवकाश नहीं दिया जा रहा है व लगातार १२-१५ दिन ड्यूटी करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके कारण कर्मचारियों को स्वस्थ्य की हानि व मानसिक उत्पीडऩ का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने समस्याओं का समाधान करने की मांग करते हुए बताया कि इससे उनका शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहे अन्यथा किसी भी कर्मचारी को क्षति पहुंचती है तो इसकी पूर्ण रूप से जिम्मेदारी रेल प्रशासन की होगी। वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक को भेजे गये ज्ञापन मेंं संतोष यादव, अक्षय, राहुल, लक्ष्मी, प्रशांत आदि ट्रेन क्लर्क के हस्ताक्षर हैं।