झांसी। कुछ दिन पूर्व टिकट चेकिंग करते हुए ग्वालियर से झांसी लौटते समय चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान टिकट चेकिंग कर्मी के पैर कट जाने के मामले में बुधवार को रेलवे विभिन्न संगठनों का प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक से मिला। यूनियन नेताओं ने टिकट चेकिंग स्टाफ को दिए गए टारगेट को कम करने सहित विभिन्न मांगें रखीं।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को ग्वालियर स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुए हादसे में टीटीई के पैर कट गए थे। टिकट चेकिंग स्टाफ ने टारगेट के दबाव को इस घटना के लिए जिम्मेदार माना था। बुधवार को इंडियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गेनाइजेशन, एनसीआरएमयू और एनसीआरईएस के पदाधिकारियों ने सीनियर डीसीएम अमन वर्मा से मुलाकात कर टारगेट का दबाव न बनाए जाने की मांग करते हुए कर्मियों के शोषण का भी आरोप लगाया।
संगठनों के नेताओं ने कहा कि टारगेट पूरा न होने पर कर्मियों के नाम सार्वजनिक रूप से वॉट्सएप ग्रुप पर डाले जाते हैं, जिससे मनोबल ग्रिरता है। ज्ञापन देने वालों में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह, एनसीआएमयू के केंद्रीय उपाध्यक्ष हुकुम सिंह चौहान, मंडल सचिव अमर सिंह यादव, वीएस कंसाना, एनसीआरईएस के मंडल अध्यक्ष राम कुमार सिंह, मंडल सचिव भानु प्रताप सिंह चंदेल, महेंद्र सेन आदि उपस्थित रहे।













