सचिव जगत पाल यादव सम्मानित
झांसी । एनसीआरएमयू की ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच की पीएनएम मीटिंग डिप्टी सी एम एम/जीएसडी बीआर मीना की अध्यक्षता में हुई जिसमें पी एन एम सचिव ए पी ओ शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
मीटिंग में यूनियन ने 97 मुद्दे उठाए जिसमे 27 मुद्दे कार्य उपरांत बंद हुए और कई में सहमति बनी। इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी एवं यूनियन की ओर से अध्यक्ष कॉ शशी कपूर, सचिव जगत पाल सिंह यादव, मनोज अग्रवाल, राम विलास, हेमंत कुमार, अविनाश कुमार, शुभांशु शर्मा, संजय तिवारी, नाहर सिंह मीना, दिलीप राठौर, आर एस चौहान, राम शंकर यादव, विजय कुमार, मो.याकूब, महिला कॉ सरिता श्रीवास्तव, अनिता कुशवाहा, कमल नयन पांडे, अनिल दिनकर, अजय कुमार शामिल रहे।
कार्यक्रम में सचिव जगत पाल सिंह यादव की आखरी पी एन एम मीटिंग होने पर अधिकारियों ने माला पहनाकर उपहार देकर सम्मानित किया। संचालन पी एन एम सचिव ए पी ओ शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने किया।