– दानपेटी नहीं खोल सके चोर, चोरी में प्रयुक्त सरिया छोड़े भागे
झांसी। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव गेट अंदर मुख्य सड़क पर स्थित साहू समाज के श्रीराम जानकी मन्दिर में ताला काट कर चोरों ने दान पेटिका को खोलने का प्रयास किया व मन्दिर को खंगाला। इस घटना में पुजारी का लैपटाप ले जाने में चोर सफल रहे। पुलिस द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। बड़ागांव गेट पुलिस चौकी के निकट घटित इस घटना को लेकर साहू समाज में रोष व्याप्त है।
बताया गया है कि बड़ागांव गेट अंदर साहू समाज का श्रीराम जानकी का मन्दिर है। हमेशा की तरह कल रात नौ बजे पुजारी राजेन्द्र तिवारी निवासी मास्टर कालोनी बड़ागांव गेट बाहर पूजा-आरती कर मन्दिर में ताले लगा कर चला गया। इसके साथ ही मन्दिर का चौकीदार ओम प्रकाश साहू निवासी बंगलाघाट भी मुख्य प्रवेश द्वार पर ताले लगा कर चला गया। आज प्रात: लगभग आठ बजे चौकीदार ओम प्रकाश साहू मन्दिर पहुंचा और उसने मुख्य प्रवेश द्वार के ताले खोल कर दरवाजों को खोलने का प्रयास किया तो सफलता नहीं मिल सकी। दरवाजे की कुण्डी अंदर से बंद थी। संदेह होने पर उसने इसकी जानकारी आसपड़ोस के लोगों, मन्दिर के पुजारी व जिला साहू समाज के अध्यक्ष धमेन्द्र साहू को दी। सूचना मिलने पर पुजारी सहित साहू समाज के लोग व पुलिस मन्दिर पर पहुंच गयी। इसके बाद मन्दिर में किसी प्रकार प्रवेश कर दरवाजे की अंदर से कुण्डी को खुलवाया गया।
मुख्य प्रवेश द्वार के बाद मुख्य मन्दिर परिसर में स्थित पांच चैनल में से एक खुला था और उसके ताले का कुण्डा कटा हुआ पड़ा था। चैनल द्वार व मुख्य मन्दिर के बीच बैठका में रखी दान पेटी का ताला टूटा पड़ा था और उसमें सरिया फंसा हुआ था, किन्तु सेण्ट्रल लाक नहीं खुलने से दान पेटी नहीं खुल सकी थी। बैठका में रखा सामान अस्त-व्यस्त हालत में फैला पड़ा था और वहीं चोरी में प्रयुक्त चार-पांच सरिया पड़े हुए थे। दलान में तख्त पर रखा पुजारी का लैपटाप गायब था। मुख्य मंदिर के दरवाजों में लगे ताले सही सलामत थे। घटना स्थल की स्थिति से स्पष्ट है कि चोर मन्दिर के बगल की संकरी गली से मन्दिर की छत पर पहुंचे और मुख्य द्वार की अंदर से कुण्डी बंद कर चोरी को अंजाम दिया। चोर न दानपेटी खोल सके और न ही मुख्य मन्दिर के ताले खोलने में सफल हो सके। चोरों ने दलान में छानबीन कर कीमती सामान को तलाशा पर लेपटाप के अलावा कुछ नहीं मिला। इस पर चोर लेपटाप लेकर जिस रास्ते आए थे उसी रास्ते निकल गए।
वर्ष 94 व 16 में हो चुकी हैं चोरियां
इस घटना की तहरीर थाना कोतवाली पुलिस को देते हुए अध्यक्ष धर्मेन्द्र साहू ने बताया कि इस घटना के पूर्व वर्ष 94 में मन्दिर से चोर भगवान के आभूषण, पूजा के वर्तन आदि चोरी कर ले गए थे। इसके बाद वर्ष 16 में दूसरी बार चोर मन्दिर से भगवान धातु की राधा-श्रीकृष्ण की छोटी-बड़ी दो जोड़ी मूर्तियां ले जाने में सफल रहे थे। दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी, किन्तु आज तक न चोरों का पता लगा और न ही चोरी गया माल नहीं मिल सका है। उन्होंने पुलिस चौकी के निकट मन्दिर में चोरी होने पर रोष व्यक्त किया है।