झांसी । 7 जुलाई को लखनऊ में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे इंजीनियर्स फेडरेशन (AIREF) के ‌विद्ववार्षिक महाधिवेशन लखनऊ में आयोजित किया गया। इस अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमे इं वीपी दास राष्ट्रीय महासचिव, एस. डी चतुर्वेदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा इं शिवकांत को राष्ट्रीय संगठन महासचिव सर्व सम्मति से बनाया गया । अधिवेशन में रेल अभियंताओं के हित में किए जाने के लिए रणनीति तैयार की गई। बी पी दास जी को राष्ट्रीय महासचिव, इंजी शिवाकान्त जी को राष्ट्रीय संगठन महासचिव सर्व ग्रुप बी दिए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई । अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लेने हेतु रेल मंत्री से मांग किए जाने की रणनीति तैयार की गई।

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश यादव ने कार्यक्रम को बहुत सुनियोजित ढंग से संचालित किया और उनके प्रयासों से सम्प्पन कार्यक्रम की सभी ने बहुत प्रशंसा की। राष्ट्रीय अधिवेशन में नॉर्थ सेंट्रल रेलवे इंजीनियर संगठन के जोनल अध्यक्ष इंजीनियर ए के त्यागी, महासचिव इंजीनियर आरके गुप्ता जोनल वित्त सचिव इंजीनियर सुधीर गुप्ता को उनकी दीर्घकालीन संगठन सेवा के लिए शाल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। इंजी० मधुर पांडेय ने झाँसी माण्डल में ड्रेस कोड, सहित संचालित कार्यक्रमों को सदन में रखा व इंजी० सुधीर गुप्ता को ड्रेस कोड की टी शर्ट भेंट की।

इस राष्ट्रीय अधिवेशन को आरडीएसओ इंजीनियर्स एसोसिएशन एवं नॉर्दर्न रेलवे इंजीनियर संगठन द्वारा संयुक्त रूप आयोजित किया गया। इस उपलक्ष्य पर झांसी मण्डल से 20 इंजीनियर्स उपस्थित रहे जिनमें मुख्यतः इंजीनियर्स एसोसिएशन के जोनल पदाधिकारी श्री सुनील यादव एवं मण्डल पदाधिकारी श्री मधुर पाण्डेय, श्री अजय रिछारिया एवं श्री प्रतीक साहू उपस्थित रहे ।