Oplus_0

– दुष्कर्म पीडिता के पति से अश्लील सवाल पूछ रहा था, वीडियो वायर हुआ 

झांसी। जिले में एक ऐसे दरोगा को एसएसपी राजेश एस ने निलंबित कर दिया जो दुष्कर्म पीड़िता के पति से अश्लील सवाल पूछ रहा था। शुक्रवार को जब आरोपी दरोगा के अश्लील सवाल पूछने का 5.49 मिनट लंबा एक ऑडियो वायरल हुआ तो आम जन के साथ साथ पुलिस विभाग आश्चर्यचकित रह गया। आरोपी दरोगा के सेवानिवृत्त के भी महज 43 दिन ही शेष बचे हैं।

इसके बाद एसएसपी ने वायरल ऑडियो के आधार पर दरोगा दिग्विजय सिंह पाल को निलंबित कर दिया। आरोपी दरोगा के सेवानिवृत्त के भी महज 43 दिन ही शेष बचे हैं।

दरअसल, कुछ दिन पहले जिले के सकरार थाने में एक महिला ने दुष्कर्म के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले की विवेचना सकरार थाने में तैनात दरोगा दिग्विजय पाल को सौंपी गई। दरोगा ने पीड़िता के पति से फोन पर ही पूछताछ शुरू कर दी। इस दौरान वह सामान्य मर्यादा भी भूला बैठा। पीड़िता के पति से एक के बाद एक कई ऐसे अश्लील सवाल पूछे जिन्हें अमर्यादित कहा जाता है।

हद तो तब हो गई जब उसने पूछताछ के दौरान पीड़िता और आरोपी में मिलीभगत की बात तक कह डाली। पीड़िता का पति इन सब बातों से अनभिज्ञता जताता रहा लेकिन, दरोगा उसकी बात सुनने को ही राजी नहीं था। करीब 5.49 मिनट लंबे ऑडियो में दरोगा पति से अश्लील सवाल पूछता सुनाई पड़ रहा है। इस आडियो के वायरल होने पर सनसनी फ़ैल गई। दरोगा के अश्लील सवालों ने पुलिस विभाग को शर्मशार कर दिया।इसे गंभीरता से लेते हुए एसएसपी राजेश एस ने आरोपी दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।