• बिना सूचना दिये शट डाउन बिजली कर दी सुचारू
    झांसी। बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते कृष्णा नगर में खम्भा पर चढ़ कर तारों की मरम्मत कर रहे संविदा कर्मी की हाई वोल्टेज का करण्ट लगने से उस समय मौत हो गई, जब बिना सूचना दिये शट डाउन बिजली को सुचारू कर दिया। इस घटना से परिजनों व संविदा कर्मियों में बिजली विभाग के प्रति काफी रोष है और उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
    प्रेमनगर थाना क्षेत्र के थाने के पीछे मोहल्ला निवासी ४६ वर्षीय युसुफ अली पुत्र अजमत अली बिजली विभाग में संविदा कर्मी था। वह बिजली विभाग के मीटर घरों में लगाने का काम करता था। कुछ माह से बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उससे फाल्ट दुरुस्त कराने का काम लिया जा रहा था। इसी क्रम में आज फीडर से उसे कृष्णा नगर भेजा गया, जहां हरदौल मन्दिर के पीछे लगे खम्भा पर चढ़ कर बिजली के तारों की मरम्मत करना थी। फीडर से शट डाउन लेने के बाद संविदा कर्मी युसुफ अली खम्भा पर चढ़ा और जैसे ही उसने बिजली के तारों की मरम्मत करना शुरू किया, वैसे ही फीडर से किसी कर्मचारी ने लापरवाही करते हुए बिजली सुचारू कर दी। जिससे संविदा कर्मी को तारों में दौड़ रहे ११ हजार वोल्ट का करण्ट लगा और वह खम्भा से नीचे गिरा और प्राण पखेरू उड़ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने के उपरान्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर इस लापरवाही को लेकर मृतक के परिजनों व अन्य संविदा कर्मियों में बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ काफी रोष व्याप्त है। मृतक के परिजनों ने फीडर में तैनात बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है।