झांसी। कोतवाली थाना क्षेत्र से बीते 8 मार्च को रहस्यमय ढंग से गायब हुए छात्र का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। किसी अनहोनी की आशंका से ग्रसित परिजनों ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपकर पुत्र को जल्दी बरामद करने की मांग की।
जनपद के कस्बा पूँछ बाबई रोड निवासी निवासी धनीराम साहू ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए बताया कि उनका 22 वर्षीय पुत्र मोहित साहू बीटीसी प्रथम वर्ष का छात्र है और वह शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मेहंदी बाग में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करता है। उन्होंने बताया कि 8 मार्च से उनके पुत्र का कोई पता नहीं चला है और उसके मोबाइल नंबर पर फोन करने से नंबर बंद आ रहा है। उन्होंने बताया कि पुत्र को सभी रिश्तेदारियों एवं सगे संबंधियों के घर खोजने के बाद पीडि़त द्वारा थाना कोतवाली में 14 मार्च को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से उनके पुत्र को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की है।