झांसी। जिला साहू समाज के तत्वाधान में 31 मार्च को कर्मा बाई जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा के बाद मुक्ताकाशी मंच पर सामूहिकविवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें आधा दर्जन जोड़े दाम्पत्य बंधन में बंधेंगे।
जिला साहू समाज के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने बताया कि 31 मार्च को साहू समाज की अराध्य भक्त कर्मा बाई जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा साहू समाज के श्री राम जानकी मंदिर बड़ागांव गेट अंदर से प्रारंभ होगी। इसके साथ ही समाज के सामूहिक विवाह समारोह के दूल्हों की बारात भी प्रस्थान करेगी। संयुक्त शोभा यात्रा बड़ा बाजार, गांधी रोड, सुभाष गंज, रानीमहल, सिंधी चौराहा, मानिक चौक, कोतवाली, पचकुइयां, खंडेराव गेट मार्ग से होते हुए कार्यक्रम स्थल मुक्ताकाशी मंच पहुंचेगी। वहां शोभा यात्रा विवाह सम्मेलन के रूप में परिवर्तित हो जाएगी। उन्होंने बताया कि समस्त कार्यक्रम रात्रि 9 बजे तक समाप्त होंगे। सम्मेलन में आधा दर्जन जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। जोड़ों को समाज की ओर से उपहार आदि वितरित किए जाएंगे। कार्यक्रम के पूर्व विधायक कैलाश साहू, विशिष्ट अतिथि रमेश साहू एड, संतोष साहू नगर अध्यक्ष उप्र व्यापार मण्डल, अमित साहू जिला महामंत्री भाजपा, डॉ विनोद साहू होंगे।
उन्होंने बताया कि समारोह में गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में विधि सलाहकार चन्द्रशेखर साहू एड, महामंत्री सतीश साहू, कोषाध्यक्ष आकाश साहू, उपाध्यक्ष मिथलेश साहू, अविनाश साहू, बबलू साहू, वीरू नेता, मुरारी साहू, महेश साहू, मनोज साहू, अनिल साहू आदि मौजूद रहे।