Oplus_131072
Oplus_131072

झांसी। जिले में भारी बारिश के चलते थाना रक्सा क्षेत्र के पुनावली कला गांव में उफनाई समोगर नदी से गांव के लोगों का मुख्यालय से संपर्क कट गया। बुधवार रात उफनाई नदी को पार करने की कोशिश में पिता-पुत्र की मोटर साइकिल बह गई जबकि उन दोनों ने किसी तरह पेड़ को पकड़ कर जान बचाई। करीब एक घंटे तक वह पेड़ पर बैठे रहे। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। फायर कर्मियों ने उफनाई नदी में रेस्क्यू करके किसी तरह उनकी जान बचाई।

झांसी के प्रेमनगर के नैनागढ़ निवासी बृजमोहन अपने पिता भगवानदास के साथ बुधवार सुबह अंबाबाय निर्माणाधीन मकान पर गया था। दोनों रात करीब आठ बजे पुनावली कला से होते हुए वापस घर लौट रहे थे लेकिन, नदी का जलस्तर बढ़ जाने से रपटे के ऊपर से पानी बहने लगा। पानी बहने से पूरा रपटा डूब गया। मोटर साइकिल सवार पिता-पुत्र ने रपटे से निकलने की कोशिश की लेकिन, पानी की तेज रफ्तार में मोटर साइकिल बह गई। पिता-पुत्र ने किसी तरह पेड़ को पकड़कर जान बचाई। दोनों पेड़ में जा चढ़े। यहां करीब एक घंटे तक वह बैठे रहे।

सूचना मिलने पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय भी दल बल के साथ पहुंच गए। फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।